Kangna Ranaut Notice: कंगना रानौत को किसान संघर्ष समिति ने भेजा मानहानि का नोटिस, 7 दिन में माफी मांगने को कहा
Kangna Ranaut Notice: ग्वालियर। वर्ष 2020 में मोदी सरकार द्वारा पारित किए गए कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसानों पर दिया गया बयान अभिनेत्री कंगना रानौत के गले की आफत बन चुका है। पहले तो उनकी अपनी पार्टी भाजपा ने उनके खिलाफ सख्ती बरती है, वहीं दूसरी ओर किसान संघर्ष समिति ने भी उन्हें मानहानि का नोटिस (Kangna Ranaut Notice) भेजा है।
कहा, 7 दिन में माफी मांगे या कानूनी कार्यवाही का सामना करें
किसान संघर्ष समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व विधायक डॉ. सुनील ने हाई कोर्ट के वकील गुरुदत्त शर्मा और विश्वजीत रतौनिया की ओर से यह नोटिस भिजवाया है। किसान नेता डॉ. सुनील ने बॉलीवुड अभिनेत्री और भाजपा सांसद पर आरोप लगाते हुए कहा है कि कंगना का बयान किसानों को अपमानित करने वाला है। यदि वह 7 दिन के भीतर माफी नहीं मांगेंगी तो उन पर दो करोड़ की मानहानि और आपराधिक मामला दर्ज कराएंगे।
यह कहा था कंगना रानौत ने
आपको बता दें कि कंगना रनौत ने हाल ही एक मीडिया इंटरव्यू के दौरान कहा था कि यदि हमारा शीर्ष नेतृत्व मजबूत नहीं रहता तो किसान आंदोलन के दौरान पंजाब को भी बांग्लादेश बना दिया जाता। प्रदर्शन के नाम पर हिंसा फैलाई गई। वहां रेप हो रहे थे, लोगों को मारकर लटकाया जा रहा था। केंद्र सरकार की ओर से कृषि कानूनों को वापस लेने के फैसले को सही ठहराते हुए कंगना ने कहा कि जब बिल को वापस लिया गया तो सभी उपद्रवी चौंक गए, क्योंकि उनकी प्लानिंग तो बहुत लंबी थी।
भाजपा नेताओं ने दी संयम रखने की सलाह
कंगना के इस बयान पर काफी हंगामा मचा था। विपक्षी पार्टियों को जहां बैठे-बिठाए मुद्दा मिल गया, वहीं कई भाजपा नेताओं ने भी कंगना को बोलने में संयम रखने की सलाह दे डाली। बॉलीवुड अभिनेत्री का यह बयान न केवल उनके लिए, वरन पार्टी के लिए भी संकट पैदा करने वाला था। इसी बयान पर किसान नेता ने मानहानि का नोटिस (Kangna Ranaut Notice) भेजा है।
यह भी पढ़ें:
MP में जमकर बरसेंगे बदरा, इन जिलों में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी