Anubha Munjare Balaghat: कांग्रेसी विधायक पत्नी ने लगाई सासंद पति की फोटो तो नाराज सांसद ने दे डाली धमकी
Anubha Munjare Balaghat: बालाघाट। लोकसभा चुनाव के दौरान मुंजारे दंपति के बीच उपजा पारिवारिक मतभेद खत्म होने का नाम नही ले रहा है। राजनीति के कारण मुंजारे दंपति के रिश्तों में दरार इतनी अधिक बढ़ गई है कि अब पूर्व सांसद कंकर मुंजारे अपनी विधायक पत्नी अनुभा मुंजारे के साथ अपना नाम भी जुडा हुआ देखना पंसद नही कर रहे हैं। यही वजह है कि कंकर मुंजारे ने बालाघाट शहर के अम्बेडकर चौक में अनुभा मुंजारे के जन्मदिन अवसर पर लगे एक फ्लैक्स को उतरवा दिया। इस फ्लैक्स में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के साथ कंकर मुंजारे की फैमिली की तस्वीर थी। कंकर मुंजारे ने नसीहत देते हुए विधायक अनुभा मुंजारे को बिना सहमति के नाम और फोटो का उपयोग ना करने की हिदायत दे दी है।
जन्मदिन की तैयारी के लिए लगवाए थे पोस्टर और बैनर
आपको बता दें कि 20 नवंबर को बालाघाट विधायक अनुभा मुंजारे (Anubha Munjare Balaghat) का जन्मदिन है। जन्मदिन की तैयारी जोरों पर चल रही है, शहर के चौक-चौराहों पर समर्थकों व पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा बैनर-पोस्टर पाटे जा रहे हैं। अधिकांश बैनर पोस्टरों में विधायक अनुभा मुंजारे और उनके बेटे शान्तनु मुंजारे के साथ पार्टी कार्यकर्ता व समर्थकों की फोटो देखने मिल रही है। लेकिन उनमें पूर्व सांसद कंकर मुंजारे की फोटो गायब है।
दिग्विजय सिंह के साथ लगा दी कंकर मुंजारे की तस्वीर
सब कुछ सही चल रहा था परन्तु बालाघाट शहर के अम्बेडकर चौक में लगे एक फ्लैक्स ने सब बिगाड़ दिया। इस फ्लैक्स में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के साथ ली गई मुंजारे परिवार की पुरानी फैमिली तस्वीर थी। इस फोटो पर पूर्व सांसद कंकर मुंजारे ने आपत्ति जताई और मौके पर पहुंचकर उसे तत्काल उतरवा भी दिया। पूर्व सांसद कंकर मुंजारे ने अब विधायक अनुभा मुंजारे को हिदायत दी है कि अनुभा मुंजारे अपनी मर्यादा में रहे और बिना सांसद की अनुमति के अपने कार्यक्रमों के बैनर-पोस्टरों में कंकर मुंजारे फोटो व नाम छपवाना बंद करे, यह गैर-जिम्मेदाराना है।
गुस्से में भड़के कंकर मुंजारे ने दे दी धमकी
पूर्व सांसद कंकर मुंजारे (Anubha Munjare Balaghat) ने तो गुस्से में यहां तक कह दिया कि वे अपनी मर्यादा में रहे और अपने नेताओ की फोटो लगाए। बताया जाता है कि कंकर मुंजारे ने कहा, “हमारी फोटो क्यों लगा रही हैं, उनकी राजनीति और जन्मदिन से हमारा कोई लेना-देना नही है और एक तरह से ये ओछी मानसिकता है। वो अलग पार्टी से हैं और हम अलग पार्टी से और उनके किसी भी कार्यक्रम में मेरा नाम नही रहेगा, मेरा कोई संबंध नहीं है। इस तरह से उन्होंने जो बिना पूछे मेरी फोटो लगाई वो घोर आपत्ति जनक है, वो तो मैं उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज नहीं करवा रहा हूं, चाहते तो हम उन्हें जेल भिजवा सकते थे लेकिन हम ऐसा नहीं कर रहे हैं और वो समझ लें एवं दोबारा ऐसी हरकत न करें। भले ही हम एक परिवार के हैं पर राजनीति जब चलती है, हमारे सिद्धांतो पर चलती है। परिवार का ये मतलब नही है कि वो चले जाए कांग्रेस में और हमारे नाम का फायदा उठाकर राजनीति करे। हमारे नाम से अपना वोट बैंक बढ़ाए, अपने समर्थकों को बढ़ाए।”
यह भी पढ़ें:
मध्य प्रदेश बनेगा आईटी और साइंस का नया हब, देश की टेक्नोलॉजी में MP दे रहा महत्वपूर्ण योगदान- CM