मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

फिल्म शूटिंग के लिए भोपाल पहुंचे कॉमेडियन कपिल शर्मा, CM मोहन यादव से मुलाकात कर की कई विषयों पर चर्चा

Kapil Sharma In Bhopal भोपाल: मशहूर कॉमेडियन एवं अभिनेता कपिल शर्मा सोमवार,10 फरवरी) को मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल पहुंचे। कॉमेडी किंग ने मुख्यमंत्री निवास पहुंचकर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से मुलाकात (Kapil Sharma Met MP CM Mohan...
09:51 AM Feb 11, 2025 IST | Amit Jha

Kapil Sharma In Bhopal भोपाल: मशहूर कॉमेडियन एवं अभिनेता कपिल शर्मा सोमवार,10 फरवरी) को मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल पहुंचे। कॉमेडी किंग ने मुख्यमंत्री निवास पहुंचकर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से मुलाकात (Kapil Sharma Met MP CM Mohan Yadav) भी की। इस दौरान सीएम मोहन यादव और कपिल शर्मा के बीच विभिन्न विषयों पर चर्चा भी हुई। कपिल शर्मा ने मुख्यमंत्री को बताया कि वे एक फिल्म की शूटिंग के लिए भोपाल आए हैं और कुछ दिन भोपाल में ही रहने वाले हैं।

भोपाल पहुंचे कॉमेडी किंग कपिल शर्मा

मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कॉमेडियन कपिल शर्मा को उनकी आगामी फिल्म और शूटिंग (Kapil Sharma Movie Shooting) के लिए शुभकामनाएं भी दीं। इस अवसर पर कपिल शर्मा के फिल्म में काम करने वाले साथी कलाकार और क्रू मेंबर भी मौजूद रहे। मुख्यमंत्री निवास में में कपिल शर्मा और सीएम मोहन यादव के बीच करीब आधे घंटे तक चर्चा हुई।

भोपाल को लेकर क्या बोले कपिल शर्मा?

वहीं, मुख्यमंत्री से मुलाकात के दौरान कपिल शर्मा ने कहा, "भोपाल की खूबसूरती काफी पसंद हैं और इस शहर में शूटिंग करना काफी सुकून भरा है। न सिर्फ भोपाल एक खूबसूरत शहर है बल्कि पूरे मध्य प्रदेश की प्राकृतिक सुंदरता देखने लायक है। मध्य प्रदेश में फिल्म शूटिंग के लिए शासन-प्रशासन और सामाजिक स्तर पर काफी अनुकूल वातावरण रहता है।''

मुख्यमंत्री ने कपिल शर्मा को दीं शुभकामनाएं

वहीं, कपिल शर्मा से मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा "आज भोपाल स्थित मुख्यमंत्री निवास में फिल्म जगत के सुप्रसिद्ध कॉमेडी कलाकार श्री कपिल शर्मा जी ने आत्मीय भेंट की। कॉमेडी के क्षेत्र में आपने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से देश-विदेश में विशिष्ट पहचान बनाई है। आपके उज्ज्वल भविष्य के लिए मंगलकामनाएं।"

कपिल शर्मा ने मुख्यमंत्री का आभार जताया

वहीं, कपिल शर्मा ने सीएम मोहन यादव के पोस्ट को रीट्वीट करते हुए लिखा, ''आज झीलों के शहर भोपाल पहुंचने पर मध्य प्रदेश के ओजस्वी और ऊर्जावान मुख्यमंत्री आदरणीय श्री डॉ. मोहन यादव जी से मुलाकात (Kapil Sharma In Bhopal) करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। आपके प्यार और शुभकामनाओं के लिए बहुत-बहुत आभार। महादेव हमेशा आप पर अपनी कृपा बनाए रखें।"

ये भी पढ़ें: Global Investors Summit: भोपाल में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट, मेहमानों के लिए रहेगी स्पेशल लग्जरी गाड़ियां हाजिर

ये भी पढ़ें: CWC Wrestling Tournament: बागेश्वर धाम में WWE जैसा रेसलिंग शो, द ग्रेट खली की मौजूदगी में 24 फरवरी को होगा सीडब्ल्यूसी रेसलिंग टूर्नामेंट

Tags :
Kapil Sharma In BhopalKapil Sharma MovieKapil Sharma Movie ShootingKapil Sharma ShowKapil Sharma With CM Mohan YadavMovie Shooting in BhopalMovie Shooting Kapil SharmaMP CM Kapil SharmaMP CM Mohan Yadavकपिल शर्मा की फिल्मकॉमेडियन कपिल शर्माभोपाल दौरे पर कपिल शर्माभोपाल में कपिल शर्माभोपाल में फिल्म की शूटिंगसीएम मोहन यादव कपिल शर्मा

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article