Kapil Sharma: स्कूटर पर भोपाल घूमने निकल पड़े कपिल शर्मा, कुर्ता पायजामा और टोपी में दिखा भोपाली अंदाज

शहर में घूमने के दौरान कपिल शर्मा का अंदाज बिल्कुल भोपाली था। वह भोपाली स्टाइल में कुर्ता और पाजामा पहने हुए तथा सर पर मुस्लिम टोपी लगाए हुए थे।
kapil sharma  स्कूटर पर भोपाल घूमने निकल पड़े कपिल शर्मा  कुर्ता पायजामा और टोपी में दिखा भोपाली अंदाज

Kapil Sharma: भोपाल। कॉमेडियन कपिल शर्मा को आपने लोगों के मजे लेते हुए तो खूब देखा होगा लेकिन इस बार उनका अंदाज अलग दिखा। भोपाल में वे किसी के साथ स्टूडियो में नहीं बल्कि सड़कों पर स्कूटर से घूमते दिखे। एक आम नागरिक की तरह वह स्कूटर पर पीछे बैठे हुए थे और भोपाल की गलियों में घूम रहे थे।

कपिल शर्मा को लोग पहचान नहीं सके

शहर में घूमने के दौरान कपिल शर्मा का अंदाज बिल्कुल भोपाली था। वह भोपाली स्टाइल में कुर्ता और पाजामा पहने हुए तथा सर पर मुस्लिम टोपी लगाए हुए थे। स्कूटर कोई अन्य व्यक्ति चला रहा था तथा कपिल (Kapil Sharma) स्कूटर की पीछे की सीट पर बैठे हुए भोपाल घूमने का मजा ले रहे थे। अमूमन भोपाल में लोग पीछे की सीट पर बैठकर हेलमेट नहीं लगाते, यहां पर दोनों सवारियों को हेलमेट लगाना अनिवार्य नहीं हैं। उन्होंने भी पूरे भोपाली अंदाज में स्कूटर पर शहर का चक्कर लगाया ।

सीएम मोहन यादव से मिले थे कपिल शर्मा

कपिल शर्मा (Kapil Sharma) ने सीएम मोहन यादव से मुलाकात की और कहा कि भोपाल की खूबसूरती उनको खूब भाई और वे यहां पर अपनी फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया पर कपिल के साथ फोटो शेयर की थी।

भोपाल सहित एमपी में बड़े स्तर पर हो रही हैं फिल्मों की शूटिंग

भोपाल की खूबसूरती सभी को लुभाती है। इसी वजह से शूटिंग करने के लिए बॉलीवुड के स्टार्स यहां पर आते हैं। भोपाल सहित प्रदेश के कई हिस्सों में फिल्म की शूटिंग की जा रही है। निर्देशकों को एमपी की लोकेशंस बहुत भा रही है। एमपी में शूट की हुई फिल्में सुपर हिट भी रही हैं। सीहोर में नया दौर की शूटिंग हुई थी जिसमें दिलीप कुमार के साथ वैजयंती माला ने शूटिंग की थी, वर्ष 1955 में राज कपूर की फिल्म श्री 420 की शूटिंग हुई थी, 1963 में मुझे जीने दो की शूटिंग की गई थी। नब्बे के दशक के बाद भी यहां पर अशोका, गुल्लक, राजनीति, पंचायत, प्यार किया तो डरना क्या, मोतीचूर चकनाचूर, कलंक, दबंग-2, बाजीराव मस्तानी, यमला पगला दीवाना, स्त्री, 12वीं फेल, गंगाजल-2 और पैडमैन जैसी कई फिल्मों की शूटिंग हुई है ।

(भोपाल से सरस्वती चंद्र की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें:

चीन से जुड़े ग्वालियर डिजिटल अरेस्ट कांड के तार, BSF इंस्पेक्टर को 32 दिन घर में कैद कर की थी 71 लाख की ठगी

MP Barwani News: बड़वानी जिले का एक ऐसा गांव जहां शराब की लत के चलते हर घर हुआ बर्बाद

Honey Trap MP News: धार में युवक को हनी ट्रैप कर मांगे 15 लाख रुपए, 5 गिरफ्तार

Tags :

.