Katni News: जीआरपी थाना प्रभारी का रूप आया सामने, महिला और युवक की बेरहमी से मारपीट

Katni News: कटनी। मध्य प्रदेश में एक बार फिर से दलित युवक से मारपीट का मामला सामने आया है। कटनी से पुलिस का बेरहमी वाला चेहरा सामने आया है। यहां एक जीआरपी थाना प्रभारी ने वर्दी का रौब झाड़ते हुए...
katni news  जीआरपी थाना प्रभारी का रूप आया सामने  महिला और युवक की बेरहमी से मारपीट

Katni News: कटनी। मध्य प्रदेश में एक बार फिर से दलित युवक से मारपीट का मामला सामने आया है। कटनी से पुलिस का बेरहमी वाला चेहरा सामने आया है। यहां एक जीआरपी थाना प्रभारी ने वर्दी का रौब झाड़ते हुए एक 15 साल के नाबालिगऔर उसकी दादी की बेरहमी से पिटाई कर दी। इस मामले का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिस पर अब सियासत भी शुरू हो गई।

दलित से मारपीट पर सामने आए जीतू पटवारी

वीडियो में स्पष्ट तौर पर दिखाई दे रहा है कि पुलिसकर्मी ने न सिर्फ छात्र को पीटा बल्कि उसके साथ वृध्द महिला की भी पिटाई कर दी। महिला छात्र की दादी बताई जा रही है। अब इस मामले पर कांग्रेस ने मुद्दा बनाना स्टार्ट कर दिया है और बीजेपी सरकार पर सवालिया निशान खड़े कर दिए। कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने एक्स पर ट्वीट करते हुए लिखा कि कटनी जीआरपी ने झर्रा टिकुरिया के बालक दीपराज और उसकी दादी कुसुम वंशकार को बेरहमी से पीटा।

कानून और संविधान से बड़े पुलिस के छोटे-बड़े नुमाइंदों ने हरकत फिर एक दलित परिवार के साथ की है। उन्होंने आगे लिखा कि बीजेपी ने दलित उत्पीड़न को सबसे बड़ा हथियार बना लिया है। सत्ता भी पिछड़े और आदिवासियों पर अत्याचार करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। राजनीतिक दुर्भावना का यह खेल बंद होना चाहिए। पटवारी के इस ट्वीट के बाद से राजनीति गहरा गई और कांग्रेसियों ने बीजेपी को घेरना स्टार्ट कर दिया।

छह महीने पुराना बताया जा रहा वीडियो

जानकारी के मुताबिक, वायरल वीडियो जीआरपी थाना प्रभारी के चेंबर पर लगे सीसीटीवी का है। यह करीब छह महीने पुराना बताया जा रहा है। हालांकि, जैसे ही वीडियो वायरल हुआ वैसे ही कांग्रेसियों ने बीजेपी पर हमला बोल दिया। फिलहाल, बीजेपी की ओर से इस संबंध मं कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। देखना होगा कि इस मामले में आगे क्या कार्रवाई होती है।

यह भी पढ़ें:

Bank Locker Fraud: बैंक के लॉकर से भी गायब हो सकती है आपकी मेहनत की कमाई!

बस ये 5 काम कर लें, फिर किसी भी Bank में तुरंत मिलेगा Loan

Tags :

.