Katni News: प्राचार्य स्कूल की अतिथि शिक्षिका को कर रहा प्रताड़ित, पीड़िता ने लगाई न्याय की गुहार
Katni News: कटनी। जिले के ढीमरखेड़ा विकासखंड के गोपालपुर स्थित शासकीय स्कूल पीएम श्री की एक अतिथि शिक्षिका ने स्कूल के प्रभारी प्राचार्य पर लगातार अपशब्द और अभद्रता करने का आरोप लगाया। टीचर ने जिला शिक्षा अधिकारी से लिखित शिकायत करते हुए न्याय की गुहार लगाई। आइए जानते हैं कि आखिर पूरा मामला क्या है?
टीचर से अभद्रता
कटनी कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंची ढीमरखेड़ा विकासखंड के गोपालपुर स्कूल पीएम श्री की अतिथि शिक्षिका दुर्गेश राय ने जिला शिक्षा अधिकारी से लिखित शिकायत की है। स्कूल में वह अतिथि शिक्षक के रूप में पीछे 5 से 6 वर्षों से काम कर रही है। लेकिन, इस स्कूल के प्रभारी प्राचार्य गणेश यादव (Katni News) द्वारा कुछ माह से उसके साथ अभद्र भाषा से उन्हें अपमानित कर रहे हैं। इसका विरोध करने पर हरिजन थाने में मामला दर्ज कराने की बात करते हैं। टीचर ने बताया कि जब उसके पति उसे स्कूल छोड़ने आते हैं, तो उनके पति को भी गंदी गलियां देकर अपमानित किया गया और जान से मारने की धमकी तक गई।
प्राचार्य पर नहीं हुई कोई कार्रवाई
पीड़िता शिक्षिका दुर्गेश राय द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी को काई बार लिखित शिकायत की जा चुकी है। लेकिन, आज दिनांक तक किसी भी तरह की स्कूल के प्रभारी प्राचार्य गणेश यादव पर कार्रवाई नहीं हुई। एक बार स्कूल के प्रभारी प्राचार्य गणेश यादव द्वारा स्वयं सार्वजनिक रूप से लिखत माफ़ी मांगी गई थी, जिसकी कॉपी भी उनके पास है। लेकिन, एक जनवरी सूर्य नमस्कार के दिन दोबारा स्कूल के प्राचार्य गणेश यादव द्वारा उसके साथ अपशब्द का प्रयोग कर प्रताड़ित किया। पीड़िता ने दोबारा लिखित शिकायत जिला शिक्षा अधिकारी से कर न्याय की गुहार लगाई। अतिथि शिक्षिका राय ने इस पूरे मामले में जब जिला शिक्षा अधिकारी पृथ्वीपाल से बात की तो उनका कहना था कि ढीमरखेड़ा विकासखंड के अधिकारी को इस पूरे मामले में जांच के आदेश दिया है। जो भी इस मामले में दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
(कटनी से अशोक वर्मा की रिपोर्ट)
यह भी पढ़ें: