Katni News: तहसीलदार ने एसपी पर लगाया जान से मारने का आरोप, शिकायती पत्र सोशल मीडिया पर वायरल!

Damoh News: दमोह। जिले में पदस्थ तहसीलदार ने एसपी कटनी अभिजीत रंजन पर धमकी देने का आरोप लगाया है। मुख्य सचिव और डीजीपी को लिखे गए कथित पत्र सामने आए हैं।
katni news  तहसीलदार ने एसपी पर लगाया जान से मारने का आरोप  शिकायती पत्र सोशल मीडिया पर वायरल

Katni News: दमोह। जिले में पदस्थ तहसीलदार ने एसपी कटनी अभिजीत रंजन पर धमकी देने का आरोप लगाया है। मुख्य सचिव और डीजीपी को लिखे गए कथित पत्र सामने आए हैं। जिसकी लिखित शिकायत सोशल मीडिया पर हो रही वायरल जिसमें जान का खतरा बताया है।

कैमरे के सामने आने से किया मना

हालांकि, तहसीलदार शैलेंद्र बिहारी शर्मा खुद सामने नहीं आए हैं। उनकी पत्नी ख्याति मिश्रा कटनी (Katni News) में सीएसपी के पद पर पदस्थ हैं। वहीं, इस मामले में कटनी एसपी अभिजीत रंजन ने मीडिया से चर्चा की और कैमरे के सामने कुछ भी कहने से साफ माना कर दिया।

जान से मरवाने की धमकी

वहीं, बिना कैमरे के कटनी सीएसपी ख्याति मिश्रा ने पति की शिकायत को आधारहीन बताया है। जबकि, एसपी ने भी इस पूरे मामले में कुछ भी कहने से इनकार करते हुए कहा कि इस तरह की शिकायत से वे व्यथित हैं। हाथ से लिखे गए इस शिकायती पत्र के मामले में तहसीलदार शैलेंद्र बिहारी शर्मा की ओर से दिए गए कथित शिकायती पत्र में उनकी रेकी करवाने और जान से खत्म किए जाने की धमकी का उल्लेख किया गया है। एमपी फर्स्ट इस कथित न्यूज की पुष्टि नहीं करता।

(कटनी से अशोक वर्मा की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें: Suspicious Man In Train: ट्रेन में 14 लाख रुपए के साथ पकड़ा गया संदिग्ध, RPF ने इनकम टैक्स को दी सूचना

यह भी पढ़ें: Sunil Sharma Controversy: कांग्रेस के इस बड़े नेता पर हो सकती है कार्रवाई, महिला नेत्री ने लगाए बदनाम करने के आरोप!

Tags :

.