Ken-Betwa Link Project: पीएम मोदी 25 दिसंबर को केन-बेतवा लिंक परियोजना का करेंगे भूमिपूजन एवं शिलान्यास, बुंदेलखंड में लगेगा राजनेताओं का जमावड़ा

Ken-Betwa Link Project: खजुराहो। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 25 दिसंबर को खजुराहो में पहुंचकर बुंदेलखंड को एक बड़ी सौगात देने वाले हैं।
ken betwa link project  पीएम मोदी 25 दिसंबर को केन बेतवा लिंक परियोजना का करेंगे भूमिपूजन एवं शिलान्यास  बुंदेलखंड में लगेगा राजनेताओं का जमावड़ा

Ken-Betwa Link Project: खजुराहो। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 25 दिसंबर को खजुराहो में पहुंचकर बुंदेलखंड को एक बड़ी सौगात देने वाले हैं। इस प्रोग्राम में राज्यपाल, मुख्यमंत्री एवं केन्द्रीय मंत्रियों एवं प्रदेश के मंत्रियों की उपस्थिति रहेगी। पीएम केन-बेतवा लिंक परियोजना का शिलान्यास एवं ओंमकारेश्वर फ्लोटिंग सोलर पावर प्लांट का उद्घाटन करेंगे।

ऐसी रहेगी स्थिति

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 25 दिसंबर को दोपहर 12:30 खजुराहो स्थित मेला ग्राउंड पहुंचेंगे। इसके बाद परियोजना 3डी मॉडल की प्रदर्शनी देखेंगे। दोपहर 12:49 बजे प्रधानमंत्री मोदी मंच पर पूर्व प्रधानमंत्री, भारत रत्न स्व.अटल बिहारी वाजपेयी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे। फिर दोपहर 12:55 बजे मंच पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, प्रधानमंत्री मोदी का अभिवादन करेंगे तथा सांसद वीडी शर्मा स्वागत भाषण देंगे।

केन्द्रीय मंत्री सीआर पाटिल एवं मुख्यमंत्री डॉ. यादव के भाषण के पश्चात् दोपहर 1:05 बजे पूर्व प्रधानमंत्री स्व.अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जन्म जयंती पर लघु फिल्म का प्रदर्शन किया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा, पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी पर डाक टिकट और सिक्का जारी किया जाएगा एवं सांकेतिक रूप से कलश के माध्यम से केन-बेतवा नदी का जलप्रवाह किया जाएगा।

Ken-Betwa Link Project

सोलर प्लांट का होगा उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी केन-बेतवा लिंक परियोजना का शिलान्यास और ओमकारेश्वर फ्लोटिंग सोलर पावर प्लांट का उद्घाटन रिमोट का बटन दबाकर करेंगे। साथ ही नए अटल ग्राम सुशासन भवन की प्रथम किस्त का अंतरण एवं भूमि पूजन करेंगे। फिर दोपहर 1:15 बजे प्रधानमंत्री जनसमुदाय को संबोधित करेंगे। यह बुंदेलखंड के लिए काफी सौभाग्य की बात होगी कि लोगों को पानी की परेशानी को दूर करने के लिए यह प्रोजेक्ट शुरू किया जाएगा। आस-पास के कई गांवों में किसानों को खेती के लिए पानी की उपलब्धता होगी तो पीने के पानी की सुविधा भी मिलेगी।

Ken-Betwa Link Project

यह मंत्री रहेंगे मौजूद

इस अवसर पर राज्यपाल मंगूभाई पटेल, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, केन्द्रीय मंत्री वीरेन्द्र कुमार, केन्द्रीय मंत्री सीआर पाटिल, उप-मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा, उप-मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल, सांसद वीडी शर्मा, नगरी प्रशासन एवं विकास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, प्रहलाद पटेल की मंत्री पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटैल, लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह, जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट, किसान कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री ऐंदल सिंह कंसाना, नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री राकेश शुक्ला, सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते सहित अन्य जनप्रतिनिधि शामिल होंगे।

यह भी पढ़ें: ABVP And NSUI Fight: भगवा झंडा फहराने पर ABVP और NSUI कार्यकर्ताओं के बीच मारपीट, प्रिंसिपल केविन का फोड़ा शीशा

यह भी पढ़ें: Vaishnavi selected in World Cup: वर्ल्ड कप में धमाल मचाएगी ग्वालियर की वैष्णवी, वीमेंस वर्ल्ड कप अंडर 19 टीम में चयन

Tags :

.