Khajuraho Ki News: महिला बोली, ‘हमने काम नहीं किया फिर भी पैसे अकाउंट में आए और सरपंच के लड़के ने निकाल लिए’
Khajuraho Ki News: खजुराहो। मोदी सरकार भले ही गरीबों का पैसा सीधे उनके खाते में डालकर बिचौलियों को दरकिनार कर रही हो, लेकिन विधानसभा राजनगर के कर्री ग्राम पंचायत में मोदी की गारंटी बेअसर साबित हो रही है। यहां पर एक महिला का वीडियो वायरल हुआ है, जो अपनी आप बीती सुना कर ग्राम पंचायत में हो रहे भ्रष्टाचार का भांडा भी फोड़ रही है।
महिला ने रोते हुए बताई अपनी दास्तान
रोते हुए कर्री ग्राम निवासी महिला लड्डु अहिरवार ने आरोप (Khajuraho Ki News) लगाते हुए बताया कि मैं बकरी चराने गई थी। उसी समय सरपंच का लड़का आ गया और मुझे अपने साथ बैंक ले गया। बैंक में उसने मेरा अंगूठा लगाकर ₹12000 निकाल लिए। लेकिन जब मैंने कोई काम ही नहीं किया, ना ही मेरे लड़के ने कोई काम किया, तो मेरे खाते में पैसे कहां से आएंगे और आएंगे भी तो वो सरपंच के कैसे हुए। महिला रोते हुए बार-बार कह रही थी कि मेरे खाते में सिर्फ 15000 थे, मैं पड़ी लिखी नहीं हूं।
सरकारी योजनाओं में जमकर हो रहा है भ्रष्टाचार
इस पूरी घटना (Khajuraho Ki News) के सामने आने से यह तो साफ समझ आ रहा है कि फर्जी अकाउंट बनवाकर पैसे डलवाए जा रहे हैं और उसके बाद मनवाने तरीके से दबंगई करके पैसे निकाले भी जा रहे हैं, या यूं कहे लूट की जा रही है। फिलहाल बात विचार करने योग्य है और जिम्मेदार अधिकारियों को ध्यान देने की आवश्यकता है।
यह भी पढ़ें: