मध्य प्रदेश में लाड़ली बहना असुरक्षित!, कांग्रेस का सवाल- बेटियों के साथ हो रहे जघन्य अपराधों पर कब तक मौन रहेंगे सरकार?
Khandwa Rape Case Politics भोपाल: मध्य प्रदेश में महिलाओं के खिलाफ अपराध की घटनाएं थमती नजर नहीं आ रही हैं। प्रदेश के खंडवा में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां, एक 55 वर्षीय व्यक्ति मांगीलाल एक युवती को खेत में ले जाकर हाथ-पैर बांधकर उसके साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की। हालांकि, पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी मांगीलाल को गिरफ्तार कर जेल में डाल दिया गया। हैरानी की बात यह है कि जेल जाने के 24 घंटे के भीतर आरोपी मांगीलाल जमानत पर बाहर आ गया। जेल से बाहर आने के बाद आरोपी मांगीलाल ने पीड़िता और उसके परिवार को जान से मारने की भी धमकी दी थी।
24 घंटे के भीतर जेल से बाहर आया आरोपी
हैरानी की बात यह है कि इसके कुछ दिन बाद ही आरोपी के बेटे अर्जुन ने पीड़िता के घर वालों के साथ मारपीट की और पीड़िता के ऊपर पेट्रोल डालकर ( Congress Attack on MP Mohan Government) उसे आग लगाने की कोशिश की। इस घटना में पीड़िता बुरी तरह से झुलस गई है। पीड़िता अस्पताल में जिंदगी और मौत से जंग लड़ रही है। इस वारदात के बाद पुलिस ने पीड़िता का बयान दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं, दूसरी ओर कांग्रेस ने प्रदेश सरकार को घेरना शुरू कर दिया है।
18 साल की मासूम से 55 साल के अधेड़ ने छेड़छाड़ की, रिपोर्ट लिखाने पर बेटे ने पेट्रोल डालकर जला दिया! एक सप्ताह के भीतर प्रदेश में इस तरह की यह दूसरी वारदात है!
प्रदेश के मुख्यमंत्री जी, सिर्फ रावण के पुतले जलाने से सुशासन नहीं आ जाता! उसके लिए मजबूत कदम उठाने पड़ते हैं, जो आपके… pic.twitter.com/0riIDvHzIa
— MP Congress (@INCMP) October 13, 2024
पूर्व CM कमलनाथ का सरकार से बड़ा सवाल
वहीं, इस पूरे मामले में मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सूबे की वर्तमान मोहन सरकार पर जमकर निशाना साधा है। कमलनाथ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर प्रदेश में महिला सुरक्षा के मामले में सवाल खड़े किए हैं, "मध्य प्रदेश में बेटियां कितनी असुरक्षित हैं, यह अब किसी से छुपा नहीं है। खंडवा की घटना (Khandwa Rape Case Politics) ने स्तब्ध कर दिया है। हफ़्ते भर के अंदर यह दूसरा मामला है जब पीड़िता के ऊपर इस तरह का जघन्य हमला किया गया। पीड़िता के ऊपर पेट्रोल डालकर आग लगा दी गई। इस तरह के हमले बताते हैं कि अपराधी पूरी तरह निरंकुश हैं। मुख्यमंत्री जी @DrMohanYadav51 क्या प्रदेश में बेटियां ऐसे ही बिलखती रहेंगी?"
मध्य प्रदेश में अब जंगलराज सिर चढ़ कर बोल रहा है। आए दिन अखबारों के पन्ने बेटियों के खून से रंगे हुए मिलते हैं।
खंडवा में 18 वर्ष की बेटी के साथ घिनौना अपराध होता है, और जब वह पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराती है, तो आरोपी के बेटे द्वारा उसे पेट्रोल डालकर जला दिया जाता है।
बेटियों…
— Jitendra (Jitu) Patwari (@jitupatwari) October 13, 2024
PCC चीफ जीतू पटवारी ने सरकार पर बोला हमला
वहीं, मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने भी प्रदेश की मोहन सरकार पर जमकर हमला बोला है। जीतू पटवारी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा है, "मध्य प्रदेश में अब जंगलराज सिर चढ़ कर बोल रहा है। आए दिन अखबारों के पन्ने बेटियों के खून से रंगे हुए मिलते हैं। खंडवा में 18 वर्ष की बेटी के साथ घिनौना अपराध होता है, और जब वह पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराती है, तो आरोपी के बेटे द्वारा उसे पेट्रोल डालकर जला दिया जाता है। ‘बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ’ का नारा देने वाली सरकार न तो बेटियों को पढ़ा पा रही है, न ही उन्हें बचा पा रही है। आख़िर कब तक मुख्यमंत्री जी बेटियों के साथ हो रहे जघन्य अपराधों पर मौन रहेंगे?"
ये भी पढ़ें: मंत्री प्रहलाद पटेल के बेटे की दबंगई का 'तांडव', वर्दी उतरवाने की धमकी!
ये भी पढ़ें: Jain Muni Chhatarpur: जैन मुनि के साथ मारपीट मामले ने पकड़ा तूल, सड़कों पर उतरा जैन समाज