खरगोन में जमीन विवाद ने ली खूनी शक्ल!, महिलाओं पर लाठी-डंडों से हमला
Khargone Women Beaten खरगोन: मध्य प्रदेश के खरगोन में दबंगों ने महिलाओं के साथ जमकर मारपीट की है। जमीन विवाद को लेकर सात लोगों ने हाथों में डंडे लेकर तीन महिलाओं की पिटाई (Goons Beat Women With Sticks in Khargone) कर दी। पीड़ित महिलाएं करही थाने में मारपीट की शिकायत दर्ज कराने पहुंची हैं। महिलाओं की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। क्या है पूरा मामला आइए विस्तार से जानते हैं।
खरगोन में महिलाओं के साथ दबंगई
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, यह घटना करही थाने के करौंदिया खुर्द गांव की है। जानकारी के अनुसार, पूरा मामला जमीन विवाद से जुड़ा है। सभी महिलाएं एक ही परिवार की हैं। पीड़ित परिवार का खेती की जमीन को लेकर पिछले कुछ समय से आरोपी युवक के परिवार के साथ विवाद (Land Dispute in Khargone) चल रहा था। जहां, गीता मेवाड़े के परिवार का हमला करने वाले लोगों से जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। इसी बीच गजेंद्र ठाकुर नामक युवक लाठी-डंडे लेकर अपने गुर्गों के साथ खेत में पहुंच गया। देखते ही देखते सभी दबंग गाली-गलौज के साथ महिलाओं से मारपीट करने लगे। बीच बचाव में महिलाओं ने भी पत्थर मारकर दबंगों को भगाने की कोशिश की।
मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
वहीं, महिलाओं के ही किसी साथी ने मारपीट का वीडियो रिकॉर्ड कर लिया था। अब इसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है। वीडियो में 6 से 7 युवक निहत्थी महिलाओं पर जमकर लाठी बरसा (Khargone Women Beaten) रहे हैं। पीड़ित महिलाओं ने करही थाने दबंगों के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज कराया है। महिलाओं की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ें: Five Patwaris Suspended: कलेक्टर ने पांच पटवारियों को किया निलंबित, लापरवाही के बाद गिरी गाज!
ये भी पढ़ें: Agar Malwa Crime News: आगर मालवा में अलग-अलग जगहों पर दो लोगों ने लगाई फांसी, इलाके में फैली सनसनी