Kisan Tractor Rally: मां बगलामुखी के दर्शन कर जीतू पटवारी ने दी मुख्यमंत्री को नार्को टेस्ट की चुनौती

Kisan Tractor Rally: आगर मालवा। मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी रविवार को नलखेड़ा पहुंचे। यहां उन्होंने मां बगलामुखी मंदिर में दर्शन तथा पूजा की। इसके बाद किसानों के साथ ट्रैक्टर यात्रा आरंभ की। जीतू पटवारी के साथ अरुण यादव,...
kisan tractor rally  मां बगलामुखी के दर्शन कर जीतू पटवारी ने दी मुख्यमंत्री को नार्को टेस्ट की चुनौती

Kisan Tractor Rally: आगर मालवा। मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी रविवार को नलखेड़ा पहुंचे। यहां उन्होंने मां बगलामुखी मंदिर में दर्शन तथा पूजा की। इसके बाद किसानों के साथ ट्रैक्टर यात्रा आरंभ की। जीतू पटवारी के साथ अरुण यादव, सज्जन सिंह वर्मा, विपिन वानखेड़े सहित अनेकों वरिष्ठ कांग्रेसी नेता यात्रा में मौजूद थे। बड़ी संख्या में कांग्रेसी नेता ट्रैक्टरों पर सवार होकर यात्रा में पहुंचे।

Jitu Patwari worshipping ma baglamukhi

पूरे प्रदेश में ट्रैक्टर यात्रा निकाल रही है कांग्रेस

प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी आगर मालवा में किसान ट्रैक्टर यात्रा में भाग लेने आए थे। उल्लेखनीय है कि वह पूरे प्रदेश में किसान ट्रैक्टर यात्रा का आयोजन कर रहे हैं। पूरे राज्य में अलग-अलग स्थानों पर जाकर स्थानीय किसानों के साथ मिलकर सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने के लिए ट्रैक्टर रैली निकाल रहे हैं। वह सोयाबीन पर एमएसपी बढ़ाने और भ्रष्टाचार रोकने सहित अन्य मांगों के लिए सरकार पर दबाव बना रहे हैं।

रैली में यह कहा जीतू पटवारी ने

किसानों को रैली में संबोधित करते हुए जीतू पटवारी ने कहा "मैंने आज इस बात का पत्र लिखा है और सरकार को वो सारे वादे लिखे हैं जो उन्होंने चुनाव में किए थे। मैंने उन्हें लिखा कि आप एक भी वादा पूरा नहीं किया। बीते दस वर्षों में सोयाबीन के कम भाव मिले, उसका दोषी कौन है? बिना भ्रष्टाचार के कोई पोस्टिंग नहीं हो रही है, इसका असर सीधा जनता पर आता है, क्योंकि जो पैसे देकर आता है, वह जनता से वसूल करता है।"

मुख्यमंत्री को दी नार्को टेस्ट की चुनौती

पटवारी ने आगे सरकार को चुनौती देते हुए कहा कि प्रदेश के जिलों में पदस्थ कोई भी 20 अधिकारियों को नार्को टेस्ट करा लो कि क्या उन्होंने बिना पैसे दिए नियुक्ति पाई है। यदि हमारी बात झूठी निकले तो हम माफी मांगने को तैयार हैं। परन्तु यदि मुख्यमंत्री नार्को टेस्ट में फेल हो गए तो क्या वे इस्तीफा देंगे। यदि वह नार्को टेस्ट नहीं करवाते हैं तो स्पष्ट है कि बिना लिए दिए सरकार में कोई नियुक्ति नहीं हो रही है।

यह भी पढ़ें:

MP Kisan Tractor Rally: कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी का सरकार पर बड़ा आरोप, कहा- “होशंगाबाद के कलेक्टर ने खरीदी कलेक्ट्री”

Kisan Adhikar Yatra: जीतू पटवारी के बयान पर मचा बवाल, भाजपा नेता ने किया पलटवार

Indore Molestation Case: बाइक सवार बदमाश ने कार में बैठी महिला से की छेड़छाड़, रोका तो करने लगा मारपीट

Tags :

.