Kolkata Doctor Murder Case: कोलकाता रेप-मर्डर केस को लेकर इंदौर के डॉक्टरों ने किया प्रदर्शन, कहा- सरकार आरोपियों को बचा रही है

Kolkata Doctor Murder Case: इंदौर। पश्चिम बंगाल के कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर के साथ हुई बर्बर घटना के बाद देश भर में मेडिकल जगत से जुड़े लोगों में काफी ज्यादा गुस्सा है। मध्य प्रदेश में भी डॉक्टर तथा नर्सेज इस...
kolkata doctor murder case  कोलकाता रेप मर्डर केस को लेकर इंदौर के डॉक्टरों ने किया प्रदर्शन  कहा  सरकार आरोपियों को बचा रही है

Kolkata Doctor Murder Case: इंदौर। पश्चिम बंगाल के कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर के साथ हुई बर्बर घटना के बाद देश भर में मेडिकल जगत से जुड़े लोगों में काफी ज्यादा गुस्सा है। मध्य प्रदेश में भी डॉक्टर तथा नर्सेज इस घटना को लेकर आक्रोशित हैं और वारदात के जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। इंदौर में भी शासकीय अस्पताल के नर्स विभाग ने पश्चिम बंगाल सरकार पर सवाल उठाते हुए ट्रेनी डॉक्टर के साथ हुई घटना (Kolkata Doctor Murder Case) के दोषियों के खिलाफ प्रदर्शन किया।

ममता बनर्जी सरकार के खिलाफ की नारेबाजी

इंदौर के शासकीय अस्पताल में चिकित्सा विभाग से जुड़े और एमजीएम मेडिकल कॉलेज में चिकित्सा की तैयारी रहे छात्रों ने पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ आवाज बुलंद की है। इंदौर ही नही, वरन् देश के सभी राज्यों के डॉक्टर गुस्से में हैं। राज्य में पश्चिम बंगाल सरकार के खिलाफ आक्रोशित जूनियर डॉक्टरों ने ममता बनर्जी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी की सरकार हत्यारों को बचा रही है। ममता बनर्जी सरकार को जवाब देना होगा कि अस्पताल में तोड़फोड़ करने वाले लोग कौन हैं, किसके इशारे पर प्रदर्शन कर रहे हैं। डॉक्टरों ने पूछा कि केस की जांच के पहले वीडियो कैसे लीक हुआ और जहां पर बलात्कार और हत्या हुई, उस स्थान को क्यों डैमेज किया गया।

सरकार पर उठाए सवाल

देश भर के आक्रोशित डॉक्टरों ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट तथा ममता बनर्जी सरकार द्वारा की गई जांच को लेकर भी कई गंभीर सवाल खड़े कर रहे हैं। इस मुद्दे पर देशभर में डाक्टर सड़कों पर प्रदर्शन कर रहे हैं। इंदौर के एमवाय हॉस्पिटल में प्रदर्शन कर रहे डॉक्टरों ने कहा कि पश्चिम बंगाल सरकार पीड़िता के साथ नाइंसाफी कर रही है, जबकि सरकार को जांच में सहयोग करना चाहिए। उन्होंने जल्द से जल्द सभी आरोपियों की गिरफ्तारी की भी मांग की।

फॉरेंसिक जांच में हुआ गैंगरेप का खुलासा

महिला डॉक्टर की फॉरेंसिक रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि मृतका डॉक्टर के साथ गैंगरेप (Kolkata Doctor Murder Case) हुआ था। प्रदर्शनकारी डॉक्टरों ने कहा कि यदि हमारी मांगे नहीं मानी गई तो देश भर के डॉक्टर इमरजेंसी सेवाओं से भी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे और महज कुछ घंटे में ही देश भर की स्वास्थ्य व्यवस्थाएं ठप हो जाएंगी। उन्होंने सरकार से जल्द से जल्द इस मामले में कार्रवाई करने की भी मांग की।

यह भी पढ़ें:

Kolkata Doctor Rape-Murder Case : कोलकाता मर्डर- रेप केस पर बॉलिवुड स्टार्स का फूटा गुस्सा कहा, कम से कम, हमारे रक्षकों की तो रक्षा करो

Kolkata Doctor Murder Case: CBI करेगी कोलकाता डॉक्टर रेप-मर्डर केस की जांच, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मिले गैंगरेप के संकेत

Jabalpur Crime News: हंसिया से पत्नी का गला काटने वाले पति को कोर्ट ने सुनाई उम्रकैद की सजा, 2 साल पहले पनागर में हुई सनसनीखेज वारदात

Tags :

.