Kuno National Park से आई दुख भरी खबर, मादा चीता निर्वा के दो शावकों की मौत

Kuno National Park: कूनो नेशनल पार्क में निर्वा नामक मादा चीते के चार शावकों में से दो की मौत हो गई। वन्यप्राणी चिकित्सकों को शावकों के शरीर क्षत-विक्षत मिले।
kuno national park से आई दुख भरी खबर  मादा चीता निर्वा के दो शावकों की मौत

Kuno National Park: भोपाल। श्योपुर के कूनो नेशनल पार्क से दो दिन पहले आई खुशी की खबर बुधवार को उस समय दुख में बदल गई जब वन्यप्राणी चिकित्सकों के नेतृत्व में मॉनिटरिंग टीम ने डेन साइड का निरीक्षण किया। बुधवार की सुबह 11 बजे मादा चीता निर्वा की रेडियो टेलेमेट्री जानकारी के आधार पर निर्वा डेन साइड से दूर हो गई। इसके बाद वन्यप्राणी चिकित्सकों की टीम उस स्थान पर पहुंची, जहां निर्वा ने शावकों को जन्म दिया था। टीम को डेन साइड पर दो नवजात चीता शावकों के शरीर क्षत-विक्षत अवस्था में मिले।

चार शावकों को दिया था जन्म

बता दें कि निर्वा ने चार शावकों को जन्म दिया था। इन शावकों के जन्म पर कूनों में खुशी का और जश्न का माहौल था। सीएम मोहन यादव ने भी शावकों के जन्म पर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था। हालांकि, यह खुशी ज्यादा दिन नहीं चली और चार में से दो शावकों की मौत हो गई। बता दें कि प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में चीतों का कुनबा बढ़ने के साथ-साथ मौतों का क्रम भी जारी रहा। शावकों की मौत से वन विभाग भी काफी दुखी है।

कुछ चीतों को जंगल में छोड़ा जाएगा

कूनो नेशनल पार्क में 24 चीते हैं, जिसके बाद इन चार शावकों ने संख्या में वृध्दि की थी। अब इनमें से दो की मौत हो चुकी है। वयस्क चीतों में से कुछ को आगामी दिनों में खुले जंगल में छोड़ा जाएगा। फिलहाल, इस मामले में अभी स्टीयरिंग कमेंटी की परमिशन मिलना बाकी है, जबकि कूनो मैनेजमेंट ने तैयारियां पूरी कर ली हैं।

यह भी पढ़ें:

Ajwain Kheti in MP: अजवाइन की खेती ने बदली किसानों की किस्मत, 5000 रुपए की लागत में मिला एक लाख का मुनाफा

Crime Branch Action: इंदौर क्राइम ब्रांच ने गुजरात से दो ठगों को किया गिरफ्तार, CBI अधिकारी बनकर किया था डिजिटल अरेस्ट

Tags :

.