Bullion Trader Robbery: भिंड में हथियार की नोक पर सराफा व्यापारी के साथ लाखों रुपए की लूट

Bullion Trader Robbery: भिंड। मामला जिले के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के हनुमान बजरिया का है। आनंद ज्वेलर्स दुकान पर अज्ञात बदमाशों ने हथियार की दम पर सर्राफा व्यापारी से लूट की।ं
bullion trader robbery  भिंड में हथियार की नोक पर सराफा व्यापारी के साथ लाखों रुपए की लूट

Bullion Trader Robbery: भिंड। मामला जिले के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के हनुमान बजरिया का है। आनंद ज्वेलर्स दुकान पर अज्ञात बदमाशों ने हथियार की दम पर सर्राफा व्यापारी से लूट की। पीड़ित सराफा व्यापारी ने बताया कि उसकी दुकान से अज्ञात आरोपी फायरिंग कर लाखों रुपए के सोने-चांदी व नगदी लूटकर मौके से फरार हो गए। सूचना मिलते ही मौके एसपी डॉ. असित यादव एवं सिटी व देहात पुलिस सहित पुलिस के कई अधिकारी एवं भारी मात्रा में फोर्स पहुंचा। यहां सर्राफा व्यापारी से पूछताछ कर सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं।

फिल्मी स्टाइल में वारदात

आनंद ज्वेलर्स पर अज्ञात आरोपियों ने फिल्मी स्टाइल में लूट की वारदात को अंजाम दिया। दरअसल, आरोपियों ने जो लूट की वारदात को अंजाम दिया वह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जिसमें देखा जा सकता है कि तीन आरोपी बाइक पर सवार होकर आए और उन्होंने हथियार अड़ाकर सराफा व्यापारी की दुकान से लूट की और फायर कर मौके से फरार हो गए।

Bullion Trader Robbery

घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद

भिंड के हृदय स्थल हनुमान बजरिया में लूट की वारदात के बाद व्यापारी सहमे हुए नजर आ रहे हैं। बताया जा रहा है की बाइक पर सवार होकर तीन आरोपी आए थे, जो सीसी टीवी कैमरे में कैद हो गए। आरोपियों ने सर्राफा व्यापारी के साथ हथियार की नोंक पर फायर करते हुए लूट की वारदात को अंजाम दिया। व्यापारी का कहना है कि उनकी सराफा की दुकान से बदमाशों ने कुछ भी नहीं छोड़ा। सोना-चांदी और नगदी भी लूटकर ले गए। पीड़ित व्यापारी का रो-रोकर बुरा हाल है। भिंड जिले में बदमाशों की हौसले बुलंद नजर आ रहे हैं।

एसपी सहित मौके पर पुलिस फोर्स पहुंचा

सराफा व्यापारी की लूट की सूचना के बाद मौके पर भिंड एसपी डॉ असित यादव सहित सिटी, देहात एवं पुलिस विभाग के अन्य अधिकारी व भारी मात्रा में पुलिस फोर्स पहुंचा। यहां पीड़ित व्यापारी से पूछताछ की और सीसीटीवी कैमरों को खंगाला। एसपी डॉ. असित यादव ने पीड़ित व्यापारी को भरोसा दिलाया कि अज्ञात आरोपियों की जल्द तलाश कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

(भिंड से प्रदीप राजावत की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें:

Budget 2025 Income Tax: अब सालाना 12 लाख रुपए तक की कमाई पर नहीं देना होगा टैक्स

MP Budget 2025: सीएम ने बजट को बताया कल्याणकारी तो नेता प्रतिपक्ष ने कहा, “बिहार का बजट है”

Tags :

.