Lakshyaraj Singh Mewar: लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने बाबा महाकाल का लिया आशीर्वाद, वीर महाराणा प्रताप के वंश से है ताल्लुक
Lakshyaraj Singh Mewar: उज्जैन। मेवाड़ के शासक रहे भगवत सिंह मेवाड़ के पौत्र और एच आर एच ग्रुप ऑफ होटल श्रृंखला के चेयरमैन अरविंद सिंह मेवाड़ के सुपुत्र लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ राजपरिवार से संबंधित एक प्रमुख व्यक्तित्व हैं। वह महाराणा प्रताप के वंशज हैं और उदयपुर के राजपरिवार से ताल्लुक रखते हैं। लक्ष्यराज सिंह आज उज्जैन प्रवास पर पहुंचे और बाबा का आशीर्वाद लिया।
लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने बाबा का लिया आशीर्वाद
वीर महाराणा प्रताप के वंशज उदयपुर के लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने अपने उज्जैन प्रवास के दौरान श्री महाकालेश्वर मंदिर पहुंचकर बाबा के दर्शन -पूजन किया। पूजन आकाश पुजारी द्वारा सम्पन्न करवाया गया। मंदिर प्रबंध समिति की ओर से अभिषेक शर्मा द्वारा लक्ष्यराज सिंह का स्वागत व सम्मान किया गया। उन्होंने नंदी हॉल में बैठकर भगवान से प्रार्थना की। लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ के वर्तमान प्रमुख हैं और महाराणा प्रताप के वंशज हैं। वे मेवाड़ की सांस्कृतिक विरासत को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
सार्वजनिक जीवन और योगदान
लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ के सांस्कृतिक और सामाजिक जीवन में सक्रिय रूप से शामिल हैं। वह उदयपुर में आयोजित होने वाले विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लेते हैं और मेवाड़ की सांस्कृतिक विरासत को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। लक्ष्यराज सिंह को उनके सांस्कृतिक और सामाजिक योगदान के लिए विभिन्न सम्मान और पुरस्कार प्राप्त हुए हैं। वह मेवाड़ के सांस्कृतिक और सामाजिक जीवन में एक प्रमुख व्यक्तित्व के रूप में मान्यता प्राप्त हैं।
एक कार्यक्रम में हजारों लोग इकट्ठा हुए
लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ के सम्मान में विगत दिनों उदयपुर में हुए एक कार्यक्रम में देशभर के राजपूत सरदार इकट्ठा हुए थे। बता दें कि उनके ताऊ जी के पुत्र इनके बड़े भाई विश्वराज सिंह मेवाड़ राजस्थान की नाथद्वारा विधानसभा से विधायक हैं। वह चित्तौड़ राजघराने के 77वें महाराणा हैं। लेकिन, नाथद्वारा से विधायक चुनकर राजस्थान विधानसभा में पहुंचे हैं। महाराणा प्रताप के वंशज लक्ष्यराज सिंह की गोत्र वैसे तो सिसोदिया है लेकिन वह अपने सरनेम में मेवाड़ लगाते हैं। क्योंकि, वे मेवाड़ के ऐतिहासिक राजघराने से आते हैं।
(उज्जैन से विश्वास शर्मा की रिपोर्ट)