Land Dispute Guna: जमीन के पैसे की मांगने पर भाभी ने कुएं में लगाई छलांग, बचाने के लिए पति ने लगाई जान की बाजी
Land Dispute Guna: गुना। शहर के बूढ़े बालाजी क्षेत्र में पंडा जी की बाड़ी से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। पारिवारिक विवाद के चलते पूनम कुशवाहा नामक महिला ने कुएं में छलांग लगा दी। अपनी पत्नी की जान बचाने के लिए पति गोविंद कुशवाहा भी पीछे से तुरंत कुएं में कूद गया। यह सीन देख सभी भौचक्के रह गए। इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया।
संपत्ति का है विवाद
घटना के पीछे पारिवारिक संपत्ति से जुड़े विवाद की बात सामने आ रही है। गोविंद की बहन ने आरोप लगाया कि पूनम जमीन के बेचे गए हिस्से के पैसे की मांग कर रही थी। इसको लेकर परिवार में तनाव बढ़ (Land Dispute Guna) गया, जिसके चलते पूनम ने यह खौफनाक कदम उठाया। घटना के दौरान मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। स्थानीय निवासियों ने रस्सी और पलंग की मदद से करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद पूनम और गोविंद दोनों को कुएं से सुरक्षित बाहर निकाला।
दोनों को कड़ी मशक्कत के बाद निकाला
पारिवारिक झगड़ा इतना बड़ गया कि आसपास के लोग भी मौके पर इकजुट हो गए। पति अगर नहीं कूदता तो बड़ा हादसा हो सकता था। पति और पत्नी दोनों को काफी देर बाद खटिया के सहारे कुए (Land Dispute Guna) से बाहर निकाला गया। पड़ोसियों की सूझबूझ और साहसिक प्रयास से एक बड़ा हादसा टल गया। घटनास्थल पर पुलिस ने पहुंचकर स्थिति को संभाला और मामले की जांच शुरू कर दी। फिलहाल, दोनों सुरक्षित हैं और आगे की कार्रवाई जारी है।
ये भी पढ़ें: Bhopal Saurabh Sharma: आरटीओ के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा अग्रिम जमानत याचिका खारिज, अपराध बहुत गंभीर
ये भई पढ़ें: Money Laundering Case: सौरभ शर्मा के खिलाफ जारी हुआ लुकआउट नोटिस, सौरभ-चेतन पर मनी लॉड्रिंग का केस