Land Grab News: सोलर कंपनी पर जबरन जमीन कब्जाने का आरोप, कलेक्ट्रेट में ग्रामीणों ने निकाली भड़ास!
Land Grab News: आगर मालवा। जिले के ग्राम घुराश्या और नानूखेड़ी सहित अन्य गांवों के ग्रामीणों ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट के मुख्य द्वार के बाहर धरना प्रदर्शन किया। घुराश्या के ग्रामीणों का कहना है कि ब्लू लिफ सोलर कंपनी ने गांव की कुछ जमीन ग्रामीणों से सोलर प्लांट लगाने के लिए ली। लेकिन प्रशासन के साथ मिलकर कंपनी पड़ोस में स्थित हमारी जमीनों पर भी कब्जा करने का प्रयास कर रही है।
जमीन पर कंपनी कर रही कब्जा
ग्रामीणों का दावा है कि कंपनी निशान लगाकर हमारी पूरी जमीन भी अपनी सीमा में कर रही है। जबकि, यह जमीन हमारे पुरखों की ली हुई है, जिसके सभी दस्तावेज भी हमारे पास हैं। ग्रामीणों ने कलेक्टर को ज्ञापन देकर मांग की है कि हमें हमारी जमीन से वंचित होने से बचाया जाए और कंपनी को हमारी जमीन पर कब्जा करने से रोका जाए। मामले में कलेक्टर राघवेंद्र सिंह ने कहा कि इस मामले में आवेदन मिला है, जिसकी जांच करवाई जा रही है।
#AgarMalwa :- सोलर कंपनी पर जबरन जमीन कब्जा करने का आरोप, ग्रामीणों का कलेक्ट्रेट में धरना
आगर मालवा जिले के ग्राम घुराश्या और नानूखेड़ी के ग्रामीणों ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट के मुख्य द्वार पर धरना प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का आरोप है कि ब्लू लिफ सोलर कंपनी ने उनके गांव की जमीन… pic.twitter.com/tukvodx0PP
— MP First (@MPfirstofficial) November 19, 2024
ग्रामीणों ने सौंपा ज्ञापन
ग्राम नानुखेड़ी के कृषक भी इसी तरह का मामला लेकर कलेक्टर कार्यालय पहुंचे। उन्होंने कंपनी पर जमीन की हेरा-फेरी कर जबरन भूमि पर कब्जा करने की बात कही। इसको लेकर ज्ञापन भी कलेक्टर के नाम भू अभिलेख अधिकारी को सौंपा। इसमें बताया कि हमने साल 1982 में भूमि ली थी, जिस पर काबिज भी हैं। लेकिन कागज में पटवारी की भूल से हमारी भूमि से रकबा कम हो गया, जिसका प्रकरण भी न्यायालय में प्रचलित है।
ग्रामीणों का कहना है कि गत दिवस पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में हमारी भूमि पर कंपनी ने कब्जा कर लिया ओर वर्तमान में भी कर रहे है। मामले में कलेक्टर राघवेंद्र सिंह ने बताया कि नानूखेड़ी के ग्रामीण जिस जमीन की बात कर रहे हैं। वह भूमि कंपनी के नाम है और जब कंपनी के नाम है तो उसमें उन्हें रोका नहीं जा सकता। फिर भी मामले में जांच कराई जा रही है। नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें: Constable Arrested Jabalpur: पुलिस आरक्षक भर्ती में दोस्त का बना दिया फर्जी अनुभव प्रमाण पत्र, आरक्षक गिरफ्तार