Land Mafia Guna: बजरंगगढ़ में भू-माफियाओं पर प्रशासन का कड़ा प्रहार, करोड़ों की सरकारी जमीन हुई मुक्त
Land Mafia Guna: गुना। जिले के बजरंगगढ़ में प्रशासन ने भू-माफियाओं के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई करते हुए करोड़ों रुपए की मूल्यवान शासकीय भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराया। आरोन रोड पर स्थित इस भूमि पर कुछ लोगों ने अवैध ढाबा बनाकर और फसल बोकर कब्जा कर रखा था। आइए जानते हैं आखिर पूरा माजरा क्या था?
सरकारी जमीन पर था कब्जा
शनिवार को अनुविभागीय अधिकारी (एसडीएम) शिवानी पांडे के नेतृत्व में एक टीम ने मौके पर पहुंचकर अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया और भूमि को सरकारी अधिकार में ले लिया। इस अभियान में पुलिस अनुविभागीय अधिकारी (एसडीओपी) भरत नोटिया, तहसीलदार कमल सिंह मंडेलिया, राजस्व विभाग के कर्मचारी, पुलिस बल और होमगार्ड के जवान भी शामिल थे। सूत्रों के अनुसार, चंद्रप्रकाश भट्ट, गौरव भट्ट और अन्य व्यक्तियों ने मिलकर इस सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा किया हुआ था। प्रशासन ने इन लोगों को पहले ही नोटिस जारी कर भूमि खाली करने को कहा था लेकिन जब उन्होंने कोई ध्यान नहीं दिया तो प्रशासन को कार्रवाई करनी पड़ी।
करोड़ों की जमीन कराई मुक्त
एसडीएम शिवानी पांडे ने बताया कि यह भूमि सरकारी रिकॉर्ड में शासकीय है। लंबे समय से इस पर अवैध कब्जा था। इस कार्रवाई से प्रशासन ने साफ संदेश दिया है कि वह भू-माफियाओं को बर्दाश्त नहीं करेगा। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन भू-माफियाओं के खिलाफ कड़ा रुख अपनाए हुए है और इस तरह के अवैध कब्जों को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस कार्रवाई से लगभग 1 करोड़ रुपए की मूल्यवान भूमि को मुक्त कराया गया। अब इस भूमि का उपयोग सार्वजनिक हित में किया जाएगा। प्रशासन की इस सख्त कार्रवाई के बाद से क्षेत्र में अन्य अवैध कब्जाधारियों में भी हड़कंप मचा हुआ है। उन्हें डर है कि उनके खिलाफ भी प्रशासन कार्रवाई कर सकता है।
ये भई पढ़ें: Money Laundering Case: सौरभ शर्मा के खिलाफ जारी हुआ लुकआउट नोटिस, सौरभ-चेतन पर मनी लॉड्रिंग का केस