Lokayukta Raid: होमगार्ड हवलदार आधार केंद्र संचालक से रिश्वत लेते गिरफ्तार, सागर लोकायुक्त ने की कार्रवाई

Lokayukta Raid: छतरपुर। जिला के होमगार्ड ऑफिस में आज सागर लोकायुक्त के द्वारा छापामार कार्रवाई की गई। छापेमारी में होमगार्ड के सैनिक को 5000 की रिश्वत लेते पकड़ा है।
lokayukta raid  होमगार्ड हवलदार आधार केंद्र संचालक से रिश्वत लेते गिरफ्तार  सागर लोकायुक्त ने की कार्रवाई

Lokayukta Raid: छतरपुर। जिला के होमगार्ड ऑफिस में आज सागर लोकायुक्त के द्वारा छापामार कार्रवाई की गई। छापेमारी में होमगार्ड के सैनिक सुरेंद्र कुमार राय को 5000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों सागर लोकायुक्त ने पकड़ा है। बता दें कि 9 सदस्य लोकायुक्त की टीम में दो निरीक्षक सहित 9 सदस्य हैं। हवलदार आधार केंद्र संचालित करने वाले युवक से तीन हजार रूपए महीना लेता था।

इतने सालों से ले रहा रूपए

जानकारी के मुताबिक, निरीक्षक अभिषेक वर्मा के द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि बीते ढाई वर्षो से यह आरक्षक लगातार आधार केंद्र संचालक मनीष तिवारी से किराए के नाम पर रिश्वत ले रहा है। वहीं, आधा आधार केंद्र संचालक ने परेशान होकर सागर लोकायुक्त में पूरे मामले की शिकायत की। बीते दो माह का यह पैसा आधार केंद्र संचालक के द्वारा सैनिक को दिया जा रहा था। इसमें से पहले एक हजार रूपए संचालक दे चुका था और आज पांच हजार रूपए नगद देते हुए लोकायुक्त की टीम ने आरोपी को धर दबोचा।

परेशान होकर की शिकायत

सागर लोकायुक्त निरीक्षक अभिषेक वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि आवेदक मनीष तिवारी ने शिकायत की थी कि आधार केंद्र होमगार्ड कार्यालय में है। सरकारी कार्यालय में आधार केंद्र खुला हुआ है। उसमें शुल्क लेने का किसी प्रकार का प्रावधान नहीं है। अभी बीते दो माह का यह पैसा जबरन दबाव और पैसा डालकर मांग रहे थे। आज पांच हजार रूपए दिए जा रहे थे। इस दौरान लोकायुक्त की टीम ने रंगे हाथों होमगार्ड सैनिक सुरेंद्र कुमार राय को पकड़ लिया। आरोपी का कहना था कि अगर आधार केंद्र चलाना है तो यह पैसे मुझे देने होंगे। ऐसी धमकी सैनिक के द्वारा आवेदक को दी जा रही थी।

(छतरपुर से हिमाशु की रिपोर्ट)

(ग्वालियर से सुयश शर्मा की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें: भोपाल के तीन स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, पाकिस्तान की ISI नाम से धमकी भरा मेल, "बच्चों को बचा सको तो बचा लो..."

ये भी पढ़ें: Mhow controversy: महू विवाद में 3 पर FIR दर्ज, पुलिस ने बनाए 17 आरोपी, मैच की रैली के बाद भड़की थी हिंसा

Tags :

.