Lokayukta Raided Teacher House: लोकायुक्त ने सहायक शिक्षक के घर मारा छापा, आय से अधिक सम्पत्ति का खुलासा

Lokayukta Raided Teacher House: जबलपुर लोकायुक्त टीम ने सरकारी सहायक शिक्षक के घर और फार्म हाउस पर एक साथ छापेमारी की। इसमें आय से अधिक संपत्ति मिली।
lokayukta raided teacher house  लोकायुक्त ने सहायक शिक्षक के घर मारा छापा  आय से अधिक सम्पत्ति का खुलासा

Lokayukta Raided Teacher House: जबलपुर। जिले की लोकायुक्त पुलिस ने सरकारी स्कूल के सहायक शिक्षक के घर और फार्म हाउस पर एक साथ छापेमारी की। रिटायर्ड होने से एक साल पहले ही भाजपा नेता के सहायक शिक्षक पिता के खिलाफ आय से अधिक सम्पत्ति की लगातार शिकायतें मिलने पर ये छापा मारा गया। लोकायुक्त की टीम की दबिश में प्रारंभिक जांच में आय के अनुपात में सौ फीसदी अतिरिक्त आय अर्जित करना पाया गया।

लोकायुक्त टीम को जमीनों से जुड़े दस्तावेज सहित कई कीमती सामान एवं वाहन भी मिले हैं। इनका वैल्यूवेशन जारी है। सहायक शिक्षक का बेटा भाजपा युवा मोर्चा का प्रदेश पदाधिकारी होने के साथ ही पेशे से इंजीनियर है। जबकि, शिक्षक अगले वर्ष 2026 में रिटायर्ड होने वाले हैं।

सौ फीसदी अनुपातहीन संपत्ति का खुलासा

लोकायुक्त डीएसपी दिलीप झरबड़े के मुताबिक एसपी लोकायुक्त जबलपुर को लिखित शिकायत मिली थी। इसमें पनागर के बरखेड़ा-कुशनेर स्थित शासकीय स्कूल में पदस्थ्य सहायक शिक्षक 61 वर्षीय हरिशंकर दुबे पर भ्रष्टाचार कर अकूत सम्पत्ति जमा करने की बात कही गई थी। लोकायुक्त ने शिकायत को गंभीरता से लेते हुए बुधवार को शिक्षक हरिशंकर दुबे के घर और फार्म हाउस पर एक साथ छापेमारी की। इसमें लोकायुक्त ने पाया कि 1986 में शिक्षा विभाग की नौकरी में आए हरिशंकर दुबे अगले साल रिटायर्ड होने वाले हैं। रिटायर्ड होने से एक साल पहले ही अपनी 40 साल की सेवा के दौरान अकूत संपत्ति अर्जित करने की शिकायत मिलने पर लोकायुक्त की जांच के दायरे में आ गए। जांच के दौरान सुहागी में दो मंजिला बंगला, एक लग्जरी कार सहित जमीन के दस्तावेज मिले।

भाजपा युवा मोर्चा का नेता है बेटा

लोकायुक्त पुलिस की जांच टीम द्वारा की गई प्रारंभिक जांच में कई अहम दस्तावेजों के साथ साथ चल-अचल संपत्ति की जानकारी मिली। इसमें शुरूआती आंकलन में सहायक शिक्षक द्वारा सौ फीसदी अनुपातहीन अर्जित करना पाया गया। जांच टीम की विवेचना जारी है। वहीं, जांच के दौरान यह भी पता चला है कि सहायक शिक्षक हरिशंकर दुबे का बेटा अतुल दुबे भाजपा युवा मोर्चा का प्रदेश स्तर का पदाधिकारी है। इनके शौक और ऐश-ओ-आराम हाई प्रोफाइल है।

(जबलपुर से डॉ. सुरेंद्र कुमार कुशवाहा की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें:

Jabalpur Crime News: बाल संप्रेषण गृह के चौकीदार पर हमला कर 8 बाल कैदी फरार, पिता ने भागने के लिए दी कार

Gwalior Crime News: बिरयानी खाई, हाथ धोकर चल दिए, पैसे मांगे तो डंड़ों, लातों से जमकर पीटा, वीडियो हुआ वायरल

Tags :

.