Love Jihad Case: मोहसिन से प्रदीप बनकर लव जिहाद करने वाला आरोपी गिरफ्तार, साथ देने वाली सहेली भी जाएगी जेल

Love Jihad Case: खरगोन। जिले में एक लव जिहाद के मामले में पुलिस ने आरोपी मोहसिन सहित अन्य आरोपी युवती को गिरफ्तार कर लिया।
love jihad case  मोहसिन से प्रदीप बनकर लव जिहाद करने वाला आरोपी गिरफ्तार  साथ देने वाली सहेली भी जाएगी जेल

Love Jihad Case: खरगोन। जिले में एक लव जिहाद के मामले में पुलिस ने आरोपी मोहसिन सहित अन्य आरोपी युवती को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी मोहसिन को धार जिले के मनावर से और आरोपी युवती सुनीता जमरे को खरगोन शहर से गिरफ्तार किया गया। शनिवार की शाम एक आदिवासी युवती ने आरोपी प्रदीप उर्फ मोहसिन पर दुष्कर्म सहित लव जिहाद की कोतवाली थाने में शिकायत की थी।

नाम बदलकर दिया धोखा

आरोपी मोहसिन मुस्लिम समुदाय से आता है और उसने युवती को अपना नाम प्रदीप सोलंकी बताकर दोस्ती की थी। आरोपी तीन साल से युवती के साथ दुष्कर्म करता रहा। उसने युवती के अश्लील वीडियो भी बना लिए थे, जिसे वायरल (Love Jihad Case) करने की धमकी भी दे रहा था। आरोपी सहेली सुनीता जमरे ने हिंदू नाम बताकर पीड़ित युवती को मोहसिन से मिलवाया था। युवती की शिकायत पर धार्मिक स्वतन्त्रता अधिनियम के तहत हुआ (लव जिहाद) का प्रकरण दर्ज हुआ।

अब होगी जेल

आरोपी पर युवती से गलत काम किया गया और साथ में अन्य आरोपी युवती ने उसे धोखा दिया। सहेली सुनीता जमरे ने मोहसिन से युवती की मुलाकात कराई थी और उसका नाम प्रदीप बताया था। असलियत छुपाकर (Love Jihad Case) घिनौना काम करने वाले दोनों आरोपी अब जेल की हवा खाएंगे। लव जिहाद के आरोपी मोहसिन को पुलिस मेडिकल कराकर न्यायालय में पेश करेगी। पुलिस आगे की कार्रवाई में लगी हुई है।

ये भी पढ़ें: Saurabh Sharma News: सौरभ शर्मा मामले में BJP MLA का पूर्व विधायक पर गंभीर आरोप, बता दिया किसका है 'कुबेर का खजाना'

ये भी पढ़ें: Dewas Custodial Death: देवास में कस्टोडियल डेथ के बाद बवाल, SP ने दिए जांच के आदेश

Tags :

.