Mahakal Bhairav Mandir: चोर को कोर्ट से पहले मंदिर ले गई पुलिस ने भगवान से मंगवाई माफी, चोर बोला- माफ कर दो भगवान जी, अब चोरी नहीं करूंगा

Mahakal Bhairav Mandir: जबलपुर। जिले से एक अजीब मामला सामने आया है। तिलवारा के महाकाल भैरव मंदिर में चोरी करने वाले चोर को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। पुलिस, चोर को कोर्ट ले जाने से पहले उसी मंदिर...
mahakal bhairav mandir  चोर को कोर्ट से पहले मंदिर ले गई पुलिस ने भगवान से मंगवाई माफी  चोर बोला  माफ कर दो भगवान जी  अब चोरी नहीं करूंगा

Mahakal Bhairav Mandir: जबलपुर। जिले से एक अजीब मामला सामने आया है। तिलवारा के महाकाल भैरव मंदिर में चोरी करने वाले चोर को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। पुलिस, चोर को कोर्ट ले जाने से पहले उसी मंदिर में ले गई, जहां उसने चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। चोर भी हाथों में हथकड़ी पहने भगवान के सामने गिड़गिड़ाने लगा। चोर ने भगवान से कहा कि भगवान मुझे माफ कर दो अब चोरी नहीं करूंगा। इसके बाद चोर का जुलूस निकाला गया, जिससे उसे अपने किए गुनाह पर शर्मिंदगी हो।

घंटियां, कटोरी सहित कई सामान किया था चोरी

महाकाल भैरव मंदिर (Mahakal Bhairav Mandir) में 23 जुलाई और 2 सितंबर को एक के बाद एक दो चोरी की घटनाएं हुई थीं। इसमें चोर ने भगवान का मुखौटा, आरती, तीन घंटियां, एक कांसे की कटोरी और लोटा के साथ हवनबेदी को भी नहीं छोड़ा था। दोनों वारदातों के बाद स्थानीय लोगों और श्रद्धालुओं में गुस्सा बना हुआ था। मामले पर तिलवारा पुलिस ने भी एक्शन लिया और गहराई से जांच शुरू की। इसके लिए पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला। इसमें रांझी बापू नगर का शिवम बर्मन नजर आया।

चोर से मंदिर में मंगवाई माफी

पुलिस टीम ने चोर शिवम की तलाश शुरू की और उसे शनिवार को अरेस्ट कर लिया। पुलिस ने आरोपी से चोरी किया गया सामान बरामद कर लिया। इसके बाद टीम उसे मंदिर ले गई और भगवान (Mahakal Bhairav Mandir) से माफी मंगवाई। इस माफीनामे का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। चोर ने भी भगवान के सामने हाथ जोड़कर माफी मांगते हुए कहा कि वह आगे से चोरी नहीं करेगा। अब पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

ये भी पढ़ें: Shivpuri Minor Rape: ममेरे भाई ने 11 साल की नाबालिग से किया दुष्कर्म, पुलिस ने आरोपी का निकाला जुलूस

ये भी पढ़ें: Sagar Crime News: कुएं में फंदे पर लटकी मिलीं देवरानी और जेठानी, पानी में उतराते मिले नानी-नातिन के शव

Tags :

.