Mahakumbh 2025 Stampede: महाकुंभ भगदड़ में दूसरों को बचा लिया, खुद की मां को नहीं बचा सके
Mahakumbh 2025 Stampede: इंदौर। प्रयागराज महाकुंभ में मौनी अमावस्या पर अमृत स्नान के समय भगदड़ मच जाने से कई लोगों की मृत्यु हो गई जबकि काफी लोग घायल हो गए। भगदड़ के बाद कई ऐसी कहानियां भी सामने आई जिन्हें सुन कर आप रो देंगे। भाग्यशाली लोग किसी तरह बच गए और जो भारी भीडड के बीच में आ गए, वे हादसे का शिकार हो गए। हादसे के बाद लोग अपनों को ढूंढने में लगे हुए थे और मन में उम्मीद लिए हुए थे कि सब कुछ सही हो। मध्य प्रदेश के छतरपुर से आए जयप्रकाश स्वामी भी ऐसे ही एक हादसे का शिकार हुए जो आपको आपको रुला देगा।
भीड़ में दबे लोगों को बचाया, लेकिन खुद की मां को नहीं बचा सके
जयप्रकाश स्वामी अमृत स्नान के लिए परिजनों के साथ महाकुंभ में आए हुए थे। उन्होंने बताया कि भगदड़ मंगलवार-बुधवार रात करीब एक बजे ही हो गई थी। उस दौरान भीड़ इतनी अधिक अनियंत्रित हो गई कि लोग एक-दूसरे पर चढ़ने लगे और कई लोग नीचे दब गए। उन्होंने बताया कि मैंने कई लोगों को बाहर निकाल कर बचाया लेकिन मेरी मां भीड़ के नीचे दब गई, उन्हें नहीं बचा सका। हालांकि उन्हें जब भीड़ से बाहर निकाला गया, तब उनकी सांसे चल रही थी परंतु एंबुलेंस आने में करीब एक घंटे का समय लगा जिसके चलते उन्हें नहीं बचाया जा सका।
प्रशासन और पुलिस पर उठाए सवाल
यह कहानी सिर्फ एक जयप्रकाश की ही नहीं है बल्कि कई अन्य लोग भी इस दुर्घटना (Mahakumbh 2025 Stampede) का शिकार हुए है। महाकुंभ में गोंडा जिले से आए जोखुराम ने बताया कि उनके परिवार के दस लोग स्नान के लिए आए थे, जिनमें से एक की मौत हो गई जबकि एक महिला सहित परिवार के दो सदस्य अभी भी लापता है। श्रद्धालु इस पूरे हादसे के लिए पुलिस और प्रशासन पर भी सवाल उठा रहे हैं। उन्होंने कहा कि भीड़ को संभालने के लिए कोई व्यवस्था नहीं थी और भगदड़ के बाद भी मदद मिलने में भी काफी समय लग गया।
इंदौर के श्रद्धालु ने कहा, स्थिति अब नियंत्रण में है
प्रयागराज महाकुंभ में पहुंचे इंदौर के ही एक चार्टर्ड एकाउंटेंट विक्रम टोंग्या ने सोशल मीडिया का सहारा लेते हुए एक वीडियो जारी किया जिसमें उन्होंने घटना पर दुख व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश प्रशासन ने कुछ ही घंटे में जो भगदड़ (Mahakumbh 2025 Stampede) मची थी, उस पर काबू पा लिया और अब किसी तरह की कोई अप्रिय स्थिति या भगदड़ जैसी स्थिति वहां पर नहीं है। मौनी अमावस्या के चलते काफी तादाद में जहां पर श्रद्धालु स्नान करने के लिए पहुंचे है जिसके चलते प्रशासन सभी भक्तों से यह निवेदन कर रहा है कि जिसको जहां पर जगह मिले, वहीं पर स्नान कर ले।
स्थिति पूरी तरह सामान्य हुई
टोंग्या ने बताया कि कुछ ही देर में उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रयागराज में हुई भगदड़ (Mahakumbh 2025 Stampede) पर काबू पा लिया और अब वहां पर सामान्य स्थिति बनी हुई है, किसी तरह की कोई घबराने की आवश्यकता नहीं है। बता दें, इंदौर के चार्टर्ड अकाउंटेंट विक्रम टोंग्या अपने कुछ साथियों के साथ संगम में स्थान करने के लिए पहुंचे हैं और आज अल सुबह ही वहां पर जब वह पहुंचे तो उन्हें भगदड़ जैसी गंभीर स्थिति का सामना करना पड़ा जिसके चलते वह एक पहले तो सुरक्षित स्थान पर पहुंच गए। उसके बाद कुछ घंटे में जब स्थिति सामान्य हुई तो वह अपने दोस्तों के साथ स्नान करने के लिए प्रयागराज के संगम तट पर पहुंचे।
(इंदौर से संदीप मिश्रा की रिपोर्ट)
यह भी पढ़ें:
Mahakumbh Stampede: मौनी अमावस्या पर संगम में भगदड़, 15 के मरने की आशंका