Mahakumbh Stampede: बागेश्वर बाबा पर क्यों भड़के चंद्रशेखर आजाद? जानिए पूरा मामला
Mahakumbh Stampede भोपाल: प्रयागराज महाकुंभ में भगदड़ के चलते 30 श्रद्धालुओं की मौत हो गई। एक ओर शासन और प्रशासन इसकी जांच में जुटा है कि आखिर इसके पीछे क्या वजह है और इसके जिम्मेदार कौन हैं? वहीं, दूसरी ओर महाकुंभ में भगदड़ को लेकर लेकर राजनीति भी शुरू हो गई है। लोकसभा सांसद चंद्रशेखर आजाद ने बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पर गंभीर आरोप (Chandrashekhar Azad allegations on Bageshwar Baba) लगाए हैं। चंद्रशेखर ने बागेश्वर बाबा पर मुकदमा दर्ज करने की मांग की है।
चंद्रशेखर ने की बाबा बागेश्वर को जेल भेजने की मांग
बता दें कि, महाकुंभ भगदड़ पर चंद्रशेखर आजाद ने बड़ा बयान (Mahakumbh Stampede) दिया है। उन्होंने कहा है, "एक बागेश्वर बाबा हैं, जिन्होंने महाकुंभ में कहा था कि मौनी अमावस्या पर जब वर्षा होगी उस समय जो यहां नहीं आएगा वो देशद्रोही होगा। मैं मानता हूं कि जो लोग महाकुंभ में गए और अव्यवस्था की वजह से जिनकी जान गई, उसके जिम्मेदार बागेश्वर बाबा हैं। उन पर मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेजना चाहिए। उनकी अपील के चलते महाकुंभ में भीड़ हुई। वे इस हादसे के दोषी हैं। ऐसे धर्माचार्यों पर सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। सरकार को श्रद्धालुओं की यात्रा को सुविधाजनक बनाना चाहिए था, ताकि श्रद्धालु परेशान न हों।"
महाकुंभ भगदड़ में 30 श्रद्धालुओं की मौत
डीआईजी महाकुंभ वैभव कृष्ण ने कहा है, "29 जनवरी को प्रयागराज महाकुंभ में भगदड़ (Mahakumbh Stampede) के चलते 30 श्रद्धालुओं की मौत हो गई थी। इस हादसे में 90 श्रद्धालु घायल भी हो गए थे, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस भगदड़ में मध्य प्रदेश के भी 5 श्रद्धालुओं की जान गई थी।"
ये भी पढ़ें: Prayagraj Mahakumbh: महाकुंभ भगदड़ के बाद सभी VVIP पास रद्द, मेला क्षेत्र बना नो-व्हीकल जोन