Maheshwari Samaj Bhopal: 3 बच्चे पैदा करने वाले दंपतियों को माहेश्वरी समाज देगा 51 हजार रुपए, इस वजह से लिया ऐसा निर्णय

Maheshwari Samaj Bhopal: भोपाल। देश में कुल जनसंख्या के आंकड़े देखें तो पता चलता है कि कुछ समाजों की जनसंख्या में कमी आने लग गई हैं। कुछ खास कम्यूनिटीज जैसे पारसी और जैनियों में यह गिरावट काफी ज्यादा है। यही...
maheshwari samaj bhopal  3 बच्चे पैदा करने वाले दंपतियों को माहेश्वरी समाज देगा 51 हजार रुपए  इस वजह से लिया ऐसा निर्णय

Maheshwari Samaj Bhopal: भोपाल। देश में कुल जनसंख्या के आंकड़े देखें तो पता चलता है कि कुछ समाजों की जनसंख्या में कमी आने लग गई हैं। कुछ खास कम्यूनिटीज जैसे पारसी और जैनियों में यह गिरावट काफी ज्यादा है। यही वजह है कि अब भोपाल माहेश्वरी समाज ने उन दंपतियों को 51 हजार रुपए देने की घोषणा की है जो तीन बच्चे पैदा करेंगे। उल्लेखनीय है कि मौजूदा समय में अधिकतर परिवारों में सिंगल चाइल्ड या दो बच्चों को कॉन्सेप्ट चल रहा है, जो समाज (Maheshwari Samaj Bhopal) की आबादी गिरने की प्रमुख वजह है।

माहेश्वरी समाज की जनसंख्या 16 लाख से घट कर रह गई 8 लाख

समाज से जुड़े कार्यकर्ताओं का कहना है कि पूरे देश में ही माहेश्वरी समाज की जनसंख्या घट रही है। पहले देश में समाज की लगभग 15-16 लाख की आबादी थी जो अब घट कर महज 8 लाख ही रह गई है। इसी वजह से यह फैसला लेना पड़ा ताकि समाज की गिरती जनसंख्या एक बार फिर से बढ़ सके। समाज के एक सदस्य ने कहा कि वर्तमान में आधुनिक सोच के चलते अब पति-पत्नी दोनों ही जॉब कर रहे हैं जिसकी वजह से बड़ा परिवार रखना संभव नहीं है।

तीसरे बच्चे के जन्म पर मिलेंगे 51000 रुपए

अखिल भारतीय माहेश्वरी समाज के कार्यकारी सदस्य रमेश माहेश्वरी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि पूरे देश में माहेश्वरी समाज की घटती जनसंख्या चिंता का विषय है। इसी वजह से समाज ने तीसरी संतान को जन्म देने वाले दंपतियों को 51 हजार रुपए का इनाम देने और समाज के कार्यक्रमों में सम्मानित करने का निर्णय लिया है। उन्होंने बताया कि हाल ही राजस्थान के किशनगढ़ में समाज के राष्ट्रीय सम्मेलन में यह निर्णय लिया गया था।

पारसी समाज में भी है ऐसी ही व्यवस्था

आपको बता दें कि इस समय केवल माहेश्वरी समाज ही बल्कि पारसी कम्यूनिटी में भी दो या अधिक बच्चे पैदा करने वाले दंपतियों को इनाम दिया जा रहा है। मुंबई जैसी जगहों पर तो ऐसे दंपतियों को बच्चों की पढ़ाई-लिखाई के लिए भी आर्थिक सहायता दी जा रही है। जनसंख्या के ताजा आंकड़ों के अनुसार इस समय पारसी समाज की जनसंख्या में सबसे ज्यादा गिरावट आई है जिसके चलते पारसी कम्यूनिटी ने इस तरह का निर्णय लिया।

यह भी पढ़ें:

National Parks in Madhya Pradesh: ये हैं मध्य प्रदेश के पांच बेस्ट नेशनल पार्क, एक बार यहां जरूर घूमें

Online Summons in MP: मध्य प्रदेश में ऑनलाइन भेजे जाएंगे सरकारी वारंट और समन

MPox: MP के इस Doctor ने 6 मिनट में MPox के बारे में बता दिया इतना सब कुछ, आप भी चौंक जाएंगे

Tags :

.