Accident in Chhatarpur: छतरपुर में दर्दनाक हादसे में 7 लगों की मौत, 6 की हालत गंभीर, बागेश्वर धाम जा रहे थे श्रद्धालु
Major Accident in Chhatarpur छतरपुर: मध्य प्रदेश के छतरपुर में दर्दनाक सड़क हादसे में 7 लोगों की मौत हो चुकी है। इस हादसे में 6 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हैं। सभी बागेश्वर धाम दर्शन करने जा रहे थे, इसी दौरान भीषण सड़क हादसे का शिकार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही सिविल लाइन थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।
अब तक पांच घायल ग्वालियर रेफर
कलेक्टर पार्थ जैसवाल ने बताया है, "ट्रक और ऑटो में गंभीर रूप से घायल पांच लोगों को जिला अस्पताल से ग्वालियर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। अभी एक घायल व्यक्ति का इलाज जिला अस्पताल में जारी है। ऑटो में सवार होकर 13 लोग महोबा रेलवे स्टेशन से बागेश्वर धाम दर्शन करने जा रहे थे। "
छतरपुर में दर्दनाक हादसे में 7 लोगों की मौत
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, टैक्सी सवार श्रद्धालु महोबा रेलवे स्टेशन से बागेश्वर धाम दर्शन करने जा रहे थे, तभी NH-39 पर कदारी के पास टैक्सी पीछे से ट्रक में टकरा गई। इस हादसे में 7 लोगों की जान गई है। 6 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
#MadhyaPradesh: मध्य प्रदेश के छतरपुर में भीषण सड़क हादसा...
ट्रक ने ऑटो को पीछे से टक्कर मारकर रौंदा
हादसे में 7 लोगों की मौत, 6 लोग गंभीर रूप से घायल
कदारी के पास नेशनल हाइवे 39 पर हुआ हादसा
बागेश्वर बालाजी धाम दर्शन करने हेतु जा रहे थे ऑटो सवार
हादसे के बाद चालकर ट्रक छोड़कर… pic.twitter.com/wIpevMnSuk— MP First (@MPfirstofficial) August 20, 2024
बागेश्वर धाम जा रहे थे सभी लोग
सूचना मिलते ही फौरन 108 एंबुलेंस और पुलिस की टीम दुर्घटनास्थल पहुंच गई और सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। घायलों में 3 को पहले जिला अस्पताल से ग्वालियर रेफर किया गया, अब 2 घायलों को मेडिकल कॉलेज ग्वालियर रेफर किया गया है। मृतक एवं सभी श्रद्धालु उत्तर प्रदेश के बलरामपुर, फैजाबाद, फर्रुखाबाद और महोबा जिले के रहने बताए जा रहे हैं। मृतकों में बच्चे और बूढ़े भी शामिल हैं।
घायलों में 3 की हालत गंभीर
वहीं, घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे एसपी अगम जैन मौके पर पहुंचे। एसपी ने अस्पताल में पहुंचकर घायलों का हाल भी जाना। बताया जा रहा है कि टैक्सी में क्षमता से अधिक सवारियां थी। टैक्सी में उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों के रहने वाले थे। कुछ श्रद्धालु बागेश्वर धाम में अपने बच्चे का मुंडन कराने जा रहे थे। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी है।
ये भी पढ़ें: Shivpuri News: बहन से राखी बंधवाने आए भाई की नदी में डूबने से मौत, घर में पसरा मातम
ये भी पढ़ें: Gwalior Rape News: ग्वालियर में नाबालिग से कार में रेप, कार का मालिक गिरफ्तार, 2 आरोपी फरार