Malwa Kabaddi Player: कबड्डी की राष्ट्रीय टीम में खेलेगा आगर मालवा का विवेक सोनी, स्टेट टीम का करेगा प्रतिनिधित्व
Malwa Kabaddi Player: मालवा। आगर मालवा के नलखेड़ा नगर के छात्र विवेक सोनी का मध्यप्रदेश की कबड्डी टीम के लिए चयन हुआ है। अब यह होनहार खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर मध्य प्रदेश की टीम की ओर से खेलेगा। मैच खेलने से पूर्व विवेक को 30 नवम्बर से प्री कोचिंग कैंप में खेलने के लिए कोचिंग दी जाएगी।
राज्यस्तरीय स्कूल स्पोर्ट्स कॉम्पीटिशन में दिखाया था उत्कृष्ट प्रदर्शन
बता दें कि आगर मालवा के नलखेड़ा नगर के गुरुकुल स्कूल में 12वीं कक्षा में पढ़ने वाले छात्र एवं होनहार खिलाड़ी विवेक सोनी गत दिनों राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता में उज्जैन संभाग की कबड्डी टीम से खेले थे। वहां उनके द्वारा किए गए उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर उनका चयन मध्य प्रदेश की कबड्डी अंडर-19 टीम (Malwa Kabaddi Player) के लिए किया गया।
राष्ट्रीय स्तर पर मध्य प्रदेश की कबड्डी टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे विवेक सोनी
गौरतलब है कि राष्ट्रीय शालेय प्रतियोगिता का आयोजन भिवानी हरियाणा में 07 से 11 दिसम्बर तक होगा जिसमें विवेक सोनी मप्र की कबड्डी टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे। राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए चयनित खिलाड़ी विवेक सोनी को शासन द्वारा रीवा में 30 नवम्बर से 04 दिसम्बर तक आयोजित प्री नेशनल कोचिंग कैंप में कोचिंग दी जाएगी। उल्लेखनीय है कि विवेक सोनी नगर के पहले खिलाड़ी (Malwa Kabaddi Player) है जो राष्ट्रीय स्तर पर कबड्डी खेलेंगे। प्रतियोगिता में दिखाए गए उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन एवं उनकी इस अनूठी उपलब्धि पर नगर के खेल प्रेमियों द्वारा विवेक को प्रोत्साहित किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें:
राहुल-जायसवाल की बल्लेबाज़ी से सहमी ऑस्ट्रेलिया, अब कंगारू टीम के कोच ने दिया बड़ा बयान
टी-20 क्रिकेट में तिलक वर्मा ने मचाया तहलका, लगातार तीसरा शतक जड़कर रचा इतिहास..
MP Shlok Vachan Competition: गीता जयंती पर मध्य प्रदेश सरकार करवाएगी श्लोक वाचन प्रतियोगिता