Man Killed Dog: इंसान से हैवान बने आरोपी ने जानवर को बेरहमी से उतारा मौत के घाट, वीडियो वायरल

Man Killed Dog: गुना। जिले से एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। इस घटना ने पूरे शहर को आक्रोशित कर दिया है। सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो ने इंसानियत को शर्मसार कर दिया। एक बेरहम लड़के...
man killed dog  इंसान से हैवान बने आरोपी ने जानवर को बेरहमी से उतारा मौत के घाट  वीडियो वायरल

Man Killed Dog: गुना। जिले से एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। इस घटना ने पूरे शहर को आक्रोशित कर दिया है। सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो ने इंसानियत को शर्मसार कर दिया। एक बेरहम लड़के ने एक निर्दोष डॉग को न सिर्फ क्रूरता पूर्वक मारा,बल्कि उसको दर्दनाक तरीके से मौत के घाट उतारा दिया। वीडियो जैसे ही वायरल हुआ लोगों में गुस्सा फूट पड़ा और आरोपी को सजा दिलाने की बात कही।

डॉग की बेरहमी से की पिटाई

घटना गुना के नयापुरा छेत्र में विधायक के घर के पास की गली की बताई जा रही है। इस वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक निर्दोष डॉग को पहले डंडों से बेरहमी से पीटा गया। इसके बाद भी आरोपी का मन नहीं भरा तो उसे रस्सी से बांधकर सड़क पर घसीटा। जैसे मानो उसकी जान की कोई कीमत ही नहीं हो। अंत में उसने दर्द से कराहते हुए दम दम तोड़ दिया। यह अमानवीय कृत्य का वीडियो सामने आने के बाद से शहर में गुस्से की लहर दौड़ गई। लोग सोशल मीडिया पर अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं और इन निर्दयी आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग करने लगे।

इंसान बना जानवर

कुत्ते सबसे बफादार माने जाते हैं। लेकिन, वीडियो में दिख रहा युवक के दिमाग पर तो जैसे कोई भूत सवार हो गया। वह निर्दयता से कुत्ते पर एक के बाद एक वार करता हुआ दिख रहा है। इसके बाद डॉग भी पूरी तरह से असहाय होकर पड़ा रहा। निर्दयता की इस घटना से शहर भी दहल गया। पास खड़े लोगों ने भी उनको नहीं रोका। अगर कोई हिम्मत करके उन्हें रोक लेता तो शायद उस डॉग की जान बच जाती। फिलहाल, देखना होगा कि पुलिस इस मामले में क्या कार्रवाई करती है।

यह भी पढ़ें:

MP Chief Secretary: एमपी के 35वें मुख्य सचिव होंगे प्रदेश के सबसे सीनियर आईएएस अधिकारी अनुराग जैन, केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटेंगे

MP CM Meeting: सीएम मोहन यादव और कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान की मुलाकात, सोयाबीन की एमएसपी को लेकर हुई चर्चा?

Tags :

.