MEMU Train News: मेमू ट्रेन को सिंधिया ने दिखाई हरी झंडी और कैलारस पहुंची गाड़ी, मात्र 20 रूपए में सफर होगा तय
MEMU Train News: मुरैना। एक समय ग्वालियर से श्योपुर तक जाने के लिए नैरोगेज ट्रेन से सफर तय करना पड़ता था। लेकिन, अब ब्रॉडगेज सुविधा मिलने से यहां के लोगों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। अब बस में 100 रूपए की जगह ट्रेन में बीस रूपए देकर आराम से ट्रेवल किया जा सकेगा। आज केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मेमू ट्रेन को हरी झंडी दिखाई और ट्रेन जौरा से कैलारस के लिए पहली बार रवाना किया। सिंधिया के साथ विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर, सांसद शिवमंगल सिंह तोमर ने भी ट्रेन को हरी झंडी दिखाई।
कम किराए में आरामदायक सफर
बता दें कि यह मेमू अब तक ग्वालियर से जौरा तक के लिए चल रही थी, जिसका किराया 15 रुपए था लेकिन अब कैलारस तक यह ट्रेन पहुंच चुकी है। अब कैलारस से ग्वालियर तक के सफर का किराया 20 रुपए निर्धारित किया गया है। इससे लोगों को सफर के दौरान किसी प्रकार की परेशानी नहीं होगी। न बस की तरह सीट के लिए लड़ना-झगड़ना रहेगा और ना ही लंबा इंतजार करना पड़ेगा। निर्धारित समय से यह ट्रेन लोगों के आवागमन के लिए एक अच्छा विकल्प साबित होगा।
मेरे पिताजी का सपना हुआ साकार
केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने मेमू ट्रेन को हरी झंडी दिखाई और कहा कि माधव महाराज का नेरोगेज आज धीरे-धीरे ब्रॉडगेज में परिवर्तित हो रहा है। मेरे पूज्य पिताजी का सपना आज साकार हो रहा है। 2012 में मैने इसे स्वीकृति दिलवाई थी। जब मैं मुनियप्पा जी को में श्योपुर लेकर आया था। शिलान्यास हमने किया था, अब यह ट्रेन ग्वालियर से बानमोर, बानमौर से सुमावली, सुमावली से जौरा, जौरा से कैलारस तक यह सारे लाइन अब चालू हो चुके है। मेरी मेमू ट्रेन अब हर दिन चलेगी और दिन में 3 चक्कर लेगी।
आने वाले समय में कैलारस से सबलगढ़, सबलगढ़ से टेंटरा, टेंटरा से वीरपुर, वीरपुर से श्योपुर तक यह ट्रेन चलेगी। आज मैने मंच से मांग की है कि श्योपुर से कोटा तक हमारी लाइन चलनी चाहिए। यह लाइन इस क्षेत्र की जनता का सम्पूर्ण भविष्य बदलने की क्षमता रखती है। वहीं, आज अश्विनी जी ने कहा हम ग्वालियर के स्टेशन को भी हम 500 करोड़ में बदल रहे हैं।
आज ग्वालियर में 250 करोड़ का स्टेडियम बन चुका है, जिसका आज उद्घाटन हो रहा है। इंडिया बांग्लादेश का टी20 मैच आयोजित हो रहा है, जो रोमांचक होगा। ग्वालियर चंबल संभाग के लिए सौगात के ऊपर सौगात इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में भी अदानी ग्रुप के द्वारा 3500 करोड़ का निवेश ग्वालियर चंबल संभाग में हो रहा है।
गरीब आदमी का यातायात सुगम
विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि मेमू ट्रेन जौरा से कैलारस के लिए प्रस्थान कर रही है और भारतीय जनता पार्टी नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में ग्वालियर से श्योपुर रेलवे लाइन में बहुत ही तेज गति से काम चल रहा है। रेल मंत्रालय और केंद्र सरकार बधाई की पात्र हैं। अभी यह ट्रेन ग्वालियर से कैलारस तक पहुंच चुकी है और अगले महीने सबलगढ़ तक पहुंचेगी। इसके बाद श्योपुर और आगे कोटा तक भी पहुंचेगी। इस क्षेत्र में बड़े परिवर्तन आएंगे। उन्होंने कहा कि इससे रोजगार के अवसर बढ़ेंगे और इस क्षेत्र में व्यापार बढ़ेगा। गरीब आदमी को यातायात की सुविधा मिलेगी और सफर आसान होगा।
यह भी पढ़ें:
Cabinet Meeting Singrampur: सिंग्रामपुर में मोहन यादव की मीटिंग, कई अहम प्रस्तावों पर लगेगी मुहर