Mhow News: महू विवाद में पुलिस ने 13 आरोपियों को किया अरेस्ट, 46 पर मामला दर्ज

Mhow News: इंदौर। भारत के द्वारा जिस तरह से न्यूजीलैंड पर जीत दर्ज की गई, इसके बाद महू में जमकर रहवासियों के द्वारा जश्न मनाया जा रहा था। लेकिन, जब जश्न करते युवक एक वर्ग विशेष के धार्मिक स्थल के...
mhow news  महू विवाद में पुलिस ने 13 आरोपियों को किया अरेस्ट  46 पर मामला दर्ज

Mhow News: इंदौर। भारत के द्वारा जिस तरह से न्यूजीलैंड पर जीत दर्ज की गई, इसके बाद महू में जमकर रहवासियों के द्वारा जश्न मनाया जा रहा था। लेकिन, जब जश्न करते युवक एक वर्ग विशेष के धार्मिक स्थल के सामने से निकले तो वहां पर विवाद की स्थिति निर्मित हो गई। इसके बाद इस पूरे ही मामले में पुलिस ने अभी तक पांच एफआईआर दर्ज करते हुए 46 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया।

इतने आरोपी हो चुके गिरफ्तार

इनमें से 13 आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया है। वहीं, एक शिकायतकर्ता गजराज ने पुलिस को शिकायत करते हुए बताया कि वह भारत की जीत के बाद अपने दोस्तों के साथ जश्न मनाने के लिए मोती महल चौराहे पर जा रहा था। लेकिन, इसी दौरान जब वह कुछ दूरी पर पहुंचा तो वहीं पर बबलू सहित अन्य लोगों ने रोका और कहा कि हम पहले से ही प्लान बनाकर बैठे थे कि यदि तुम चिल्ला पुकार करते हुए जश्न बनाओगे तो आज तुम्हारा इलाज कर देंगे। इसके बाद इन सभी ने हमें घेर लिया और हमारी जमकर पिटाई करते हुए हमें यह भी धमकी दी कि आइंदा इस तरह से जुलूस निकाला तो जान से खत्म कर देंगे।

पुलिस कर रही कार्रवाई

इसके बाद हम जैसे-तैसे वहां से निकले और पूरे मामले की शिकायत पुलिस से की। एडिशनल एसपी रूपेश द्विवेदी का कहना है कि इस पूरे ही मामले में शिकायतकर्ता गुजरात की शिकायत पर 17 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। अभी तक तकरीबन 5 एफआईआर महू में उत्पात मचाने वालों लोगों के खिलाफ की जा चुकी है। इसमें 46 आरोपी बनाए गए। अभी तक इस पूरे मामले में 13 आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं। जल्द ही कुछ और आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

(इंदौर से संदीप मिश्रा की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें: Mhow controversy: महू विवाद में 3 पर FIR दर्ज, पुलिस ने बनाए 17 आरोपी, मैच की रैली के बाद भड़की थी हिंसा

ये भी पढ़ें: Councillor Husband Attack: कांग्रेस पार्षद पति आफताब के गले पर चाकू से हमला, हालत गंभीर

Tags :

.