Minister Rakesh Singh: मंत्री राकेश सिंह 15 प्रतिनिधि मंडल के साथ पहुंचे गुजरात, विभिन्न पहलुओं पर हुई चर्चा

Minister Rakesh Singh: जबलपुर। मध्य प्रदेश लोक निर्माण विभाग मंत्री राकेश सिंह ने गुरुवार को गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल से मुलाकात की।
minister rakesh singh  मंत्री राकेश सिंह 15 प्रतिनिधि मंडल के साथ पहुंचे गुजरात  विभिन्न पहलुओं पर हुई चर्चा

Minister Rakesh Singh: जबलपुर। मध्य प्रदेश लोक निर्माण विभाग मंत्री राकेश सिंह ने गुरुवार को गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल से मुलाकात की। मंत्री के नेतृत्व में विभाग का 15 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल 26 और 27 दिसम्बर को गुजरात के दो दिवसीय अध्ययन यात्रा पर है। मंत्री राकेश सिंह ने गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल का प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की ओर से अपने व्यस्त कार्यक्रम से प्रतिनिधिमंडल को समय देने के लिए आभार व्यक्त किया। गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के पास सड़क एवं भवन विभाग का प्रभार है। बैठक में सड़क एवं भवन निर्माण के विभिन्न पहलुओं सहित बेस्ट प्रैक्टिसेज और नवाचारों पर विस्तृत चर्चा हुई।

गुजरात से सीखेंगे नवाचार

PWD मंत्री राकेश सिंह ने गुजरात में अपनाई गई बेस्ट प्रैक्टिसेज और नवाचारों की सराहना करते हुए कहा कि माननीय मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में इन सफल प्रयासों को मध्य प्रदेश में लागू करने के लिए विभागीय स्तर पर ठोस योजना तैयार की जाएगी। सिंह ने बताया कि अध्ययन यात्रा के दौरान गुजरात की निविदा शर्तों पर भी विस्तार से चर्चा हुई। क्योंकि, गुजरात इस क्षेत्र में आदर्श कार्य करने में अग्रणी राज्य है। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में निविदा शर्तों में सकारात्मक बदलाव किए जाएंगे।

 Minister Rakesh Singh

एमपी में गुजरात की तर्ज पर विकास

मंत्री राकेश सिंह ने मध्य प्रदेश में निर्माण क्षेत्र में व्यापक सकारात्मक परिवर्तनों की आवश्यकता पर बल दिया। सिंह ने कहा कि यह अध्ययन यात्रा मध्य प्रदेश में सड़क और भवन निर्माण को नई ऊंचाइयों पर ले जाने का एक महत्वपूर्ण प्रयास है। उन्होंने इस यात्रा को राज्य के बुनियादी ढांचे के विकास की दिशा में एक बड़ा कदम बताया। गुजरात सड़क एवं भवन विभाग ने मध्य प्रदेश प्रतिनिधिमंडल के समक्ष अपनी योजनाओं, नीतियों, नवाचारों, नवीन निर्माण तकनीकों और बेस्ट प्रैक्टिसेज की जानकारी साझा की। इनमें प्रमुख रूप से रोड असेट मैनेजमेंट सिस्टम, कोर रोड नेटवर्क, ग्रीन हाईवे पहल, मास्टर प्लान 2031, पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (PPP), गुणवत्ता नियंत्रण, सड़क निर्माण में ग्लासग्रिड, जियोग्रिड और कॉपर स्लैग जैसी तकनीकों का उपयोग शामिल था।

 Minister Rakesh Singh

कई तकनीकों का इस्तेमाल करके बढ़ेगा काम

इसके अलावा प्रतिनिधिमंडल को आईटी आधारित प्रबंधन प्रणाली के तहत रोड असेट मैनेजमेंट सिस्टम, वर्क मॉनिटरिंग सिस्टम और पोटहोल रिपोर्टिंग सिस्टम जैसी तकनीकों के माध्यम से निर्माण परियोजनाओं की रियल-टाइम मॉनिटरिंग की जानकारी दी गई। प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री डैशबोर्ड पर निर्माण कार्यों की रियल-टाइम मॉनिटरिंग प्रक्रिया का अवलोकन भी किया। यह निर्माण कार्यों की पारदर्शिता और गुणवत्ता सुनिश्चित करने में गुजरात में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।

 Minister Rakesh Singh

यह भी पढ़ें:

MP Mohan Cabinet Meeting: 2024 की आखिरी कैबिनेट बैठक मोहन मंत्रिमंडल के बड़े फैसले, धान किसानों को प्रोत्साहन राशि देगी सरकार

MP Transport Department: परिवहन विभाग में एक और बड़ा घोटाला, जिन्हें हटाना था उनसे 10 साल कराया काम

Tags :

.