Yugpurush Dham Ashram: इंदौर के युग पुरुष धाम आश्रम में एक और बच्ची की संदिग्ध मौत, पुलिस ने शुरू की जांच-पड़ताल
Yugpurush Dham Ashram: इंदौर। इंदौर के मल्हारगंज थाना क्षेत्र के युग पुरुष धाम आश्रम में एक बच्ची की मौत होने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। बता दें मल्हारगंज स्थित युग पुरुष धाम आश्रम में पहले भी कई बच्चों की संदिग्ध मौत हो चुकी है। फिलहाल पूरे ही मामले के सामने आने के बाद पुलिस जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है।
पुलिस ने शव जप्त कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया
अब तक मिली जानकारी के अनुसार इंदौर के मल्हारगंज थाना क्षेत्र में मौजूद युग पुरुष धाम आश्रम में रहने वाली 12 साल की बच्ची की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस ने बच्ची के शव को जप्त कर पोस्टमार्टम के लिए इंदौर के जिला अस्पताल भिजवा दिया। पुलिस इस मामले में आगे की कार्यवाही के लिए जांच पड़ताल में जुट गई है।
रात को खाना खाकर सोई थी, सुबह नहीं उठी
युग पुरुष धाम आश्रम की केयर टेकर आशा प्रजापति का कहना है कि 12 साल की बच्ची को चाइल्ड लाइन के माध्यम से नर्मदापुरम से इंदौर के आश्रम (Yugpurush Dham Ashram) में एक से डेढ़ साल पहले लाया गया था। उसके बाद से बच्ची आश्रम में ही रह रही थी। रात में बच्ची खाना खाने के बाद सो गई और जब सुबह उसे उठाया गया तो वह नहीं उठी।
पोस्टमार्टम के बाद पता चलेगा, कैसे हुई मौत
इसके बाद पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी गई और पुलिस ने बच्ची के शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए इंदौर के जिला अस्पताल में रखा है। फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही बच्ची की मौत के कारणों का खुलासा हो पाएगा। बताया जा रहा है कि बच्ची को मिर्गी के दौरे आते थे जिसका इलाज भी आश्रम प्रबंधक द्वारा करवाया जा रहा था।
पहले भी कई बच्चों की हो चुकी है मौत
यह पहली बार नहीं है जब युग पुरुष धाम आश्रम (Yugpurush Dham Ashram) में किसी बच्ची की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई है। इसके पहले भी जून-जुलाई में वहां पर एक के बाद एक कई बच्चों की मौत हो चुकी है और सभी मामले में अभी तक जांच पड़ताल की जा रही है। परन्तु जिस तरह से इस बच्ची की मौत हुई है, उसके बाद एक बार फिर युग पुरुष धाम आश्रम की कार्य प्रणाली पर कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं।
यह भी पढ़ें:
MP Air Pollution: दिल्ली के बाद एमपी की हवा हो रही जहरीली, इन शहरों के खराब हैं हालात?