Minor Kidnapped Ujjain: आरोपी दंपति ने नाबालिग को अगवा कर 40 हजार में किया सौदा, फिर ऐसे खुली पोल

Minor Kidnapped Ujjain: उज्जैन। महाकाल की नगरी से एक होश उड़ा देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक दंपति ने नाबालिग को पहले अगवा किया फिर उसका 40 रूपए में सौदा कर दिया। दंपति, नाबालिग को बेचने की तैयारी...
minor kidnapped ujjain  आरोपी दंपति ने नाबालिग को अगवा कर 40 हजार में किया सौदा  फिर ऐसे खुली पोल

Minor Kidnapped Ujjain: उज्जैन। महाकाल की नगरी से एक होश उड़ा देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक दंपति ने नाबालिग को पहले अगवा किया फिर उसका 40 रूपए में सौदा कर दिया। दंपति, नाबालिग को बेचने की तैयारी में थे कि सोशल मीडिया ने दोनों की पोल खोल दी और पुलिस ने दोनों आरोपियों को धर दबोचा। आइए विस्तार से इस मामले को जानते हैं।

नाबालिग का दंपति ने किया अपहरण

सीएसपी दीपिका शिंदे के मुताबिक, आगर रोड़ स्थित जेथल टेक की रहने वाली 16 साल की किशोरी सिर और पेट में दर्द की शिकायत होने पर अफने पिता के साथ जिला अस्पताल इलाज के लिए गई थी। इसी बीच पिता और बेटी चामुंडी माता मंदिर में मिल रहा फ्री का खाना खाने गए। पिता जब खाना लेने गए इतने में ही उनकी बेटी अचानक से गायब हो गई। पिता, बेटी न देख काफी चिंतित हो गए और उसकी खोजबीन में लग गए। काफी देर जब बेटी नहीं मिली तो उन्होंने इसकी जानकारी घर वालों को दी। परिवार के और गांव वालों को इसकी सूचना मिलने पर सभी बच्ची की खोजबीन में जुट गए। पिता ने देवास गेट थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कर खोज शुरू कर दी।

ऐसे खुला मामले का राज

जानकारी के अनुसार, सभी बच्ची को तलाशने में जुटे हुए थे। इधर परिजनों का हाल भी बेहाल हो गया था। इस दौरान गांव के लोगों ने नाबालिग की फोटो सोशल मीडिया पर डाल दी। फोटो इलाके में फैल गई लेकिन दो दिन तक बच्ची का कोई पता नहीं चला। इस दौरान एक युवक ने शनिवार की रात नाबालिग को देख लिया और इसकी सूचना गांव वालों को दी। युवक ने नाबालिग को जितेंद्र और उसकी पत्नी प्रमिला के साथ देखा खेड़ी इलाके में देखा था।

सूचना मिलते ही ग्रामीण नारायण खेड़ी पहुंच गए और दंपति को पकड़कर नाबालिग को उसके चंगुल से आजाद कराया। इसके बाद दोनों आरोपियों को गांव वाले देवास थाने ले गए। वहां, पीड़िता ने बताया कि उसे होश भी नहीं कि वह उसके साथ कैसे गई। उसने बताया कि दोनों ने उसे खाना खिलाया और अपने साथ ले गए। पीड़िता के मुताबिक, दोनों उसे 40 हजार में बेचने की बात कर रहे थे। सीएसपी दीपिका शिंदे ने बताया कि, इसकी जांच की जा रही है कि सौदा किसके साथ हुआ था।

यह भी पढ़ें:

अजब MP का गजब गांव, यहां आज भी Good Morning नहीं, नमो-नम: से होती है दिन की शुरुआत, हर कोई करता है संस्कृत में बात

MP Weather Today: मौसम विभाग की चेतावनी, 1 से 3 सितंबर तक एमपी में होगी भारी बारिश!

Tags :

.