MLA Arif Masood: हिंदुत्व के मुद्दे पर आरिफ मसूद ने दी कांग्रेस नेताओं को बड़ी सलाह, मुस्लिम अत्याचार पर कही यह बात

MLA Arif Masood: भोपाल। मध्य प्रदेश कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में हिंदुत्व और बीजेपी के मुद्दे पर बोलते हुए कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने पार्टी नेताओं को बड़ी सलाह दे दी।
mla arif masood  हिंदुत्व के मुद्दे पर आरिफ मसूद ने दी कांग्रेस नेताओं को बड़ी सलाह  मुस्लिम अत्याचार पर कही यह बात

MLA Arif Masood: भोपाल। मध्य प्रदेश कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में हिंदुत्व और बीजेपी के मुद्दे पर बोलते हुए कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने पार्टी नेताओं को बड़ी सलाह दे दी। उन्होंने कहा कि मुसलमानों पर अत्याचार होता है तो हमारे कुछ नेता चुप रहते हैं। मुस्लिमों पर अत्याचार होने पर उन नेताओं को बोलना चाहिए। उन्होंने कांग्रेस को हिंदू कार्यक्रमों में शामिल होने की भी सलाह दे डाली।

कहा, कांग्रेस नेताओं को धार्मिक आयोजनों में आगे आना चाहिए

मीडिया से बात करते हुए आरिफ मसूद (MLA Arif Masood) ने कहा कि कांग्रेस के नेता क्यों हिंदुओं के कार्यक्रमों से दूरी बनाते हैं। पार्टी नेताओं को मशविरा देते हुए मसूद ने कहा कि कांग्रेस नेताओं को होली, दीपावली, झांकी नवरात्रि के कार्यक्रमों को लीड करना चाहिए। अलग-अलग धर्म के कार्यक्रमों के आयोजन में कांग्रेस नेताओं को लीड करना चाहिए। पहले कांग्रेस के नेता धार्मिक कार्यक्रमों को लीड करते थे परंतु अब नहीं करते। उन्होंने कहा कि जब हम छोटे थे तब कांग्रेस के नेता सभी धार्मिक कार्यक्रमों में आगे रहते थे लेकिन अब ऐसे आयोजनों खासकर हिंदू धार्मिक आयोजन से बिल्कुल दूर रहना पसंद करते हैं जो गलत है।

बीजेपी हिंदू धर्म की ठेकेदार नहीं

आरिफ मसूद ने कहा कि भाजपा हिंदू धर्म की ठेकेदार नहीं है लेकिन हर बार कांग्रेस भारतीय जनता पार्टी के हिंदू एजेंडे में फंस जाती है और पार्टी को नुकसान उठाना पड़ता है। इसी तरह पार्टी मुस्लिमों पर होने वाले अत्याचार के खिलाफ भी चुप रहती है जो गलत है। कांग्रेस विधायक ने कहा कि मुसलमानों पर अत्याचार होने पर कांग्रेस नेताओं को खुल कर बोलना चाहिए। भाजपा पर खुल कर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा बार-बार मुस्लिमों और मुस्लिम नेताओं को टारगेट कर रही है जिसके खिलाफ हमें बोलना चाहिए।

शुक्रवार को हुई थी कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक

मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी (PCC) के गठन के बाद इसकी पहली बैठक शुक्रवार को बुलाई गई थी। इसमें मसूद (MLA Arif Masood) ने हिंदुत्व, मुस्लिमों पर अत्याचार सहित कई मुद्दों पर अपनी बात रखी थी। उसी को स्पष्ट करते हुए उन्होंने मीडिया से उपरोक्त बातें कही। मीटिंग में कांग्रेस नेताओं ने कई मुद्दों पर विचार-विर्मश किया। एआईसीसी महासचिव और प्रदेश प्रभारी जितेंद्र सिंह ने कहा कि पार्टी को मजबूती से खड़ा करने के लिए कुछ कठोर फैसले लेने होंगे। पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने भी केंद्र सरकार और राज्य सरकार पर एससी/एसटी वर्ग को आवंटित बजट में कटौती करने का आरोप लगाया।

यह भी पढ़ें:

MP में लाड़ली बहनों पर सियासी घमासान, कांग्रेस का दावा- 60 से ज्यादा उम्र वाली बहनों का नाम काट रही मोहन सरकार

Police Station Temple Case: मध्य प्रदेश हाई कोर्ट ने पुलिस थानों में मंदिरों को हटाने की मांग करने वाली याचिका खारिज की

MP Congress News: कांग्रेस के दिग्गज नेताओं के जीतू पटवारी को लेकर बदले सुर, पहले जताई नाराजगी अब दे रहे सफाई

Tags :

.