MLA Bhupendra Singh: कॉल डिटेल निकलवा कर मिसयूज कर रही है पुलिस, भूपेंद्र सिंह ने डिप्टी सीएम से की शिकायत
MLA Bhupendra Singh: सागर। सागर में उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल के सामने सीडीआर का मुद्दा रखते हुए पूर्व गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह ने सरकार से इस पर तुरंत एक्शन लेने की मांग की। भूपेंद्र सिंह ने जिला योजना समिति की बैठक में कहा कि स्थानीय पुलिस अधिकारी एसपी और आईजी की अनुमति के बगैर कुछ लोगों के फोन नंबर एवं मोबाइल का सीडीआर निकाल रहे हैं। इन डिटेल्स का मिसयूज किया जा रहा है। इसके जवाब में उपमुख्यमंत्री शुक्ल ने मामले की जांच कराने की बात कही है।
विभागों के कामों की समीक्षा के दौरान उठा मुद्दा
जिला योजना समिति की बैठक में जिले के प्रभारी व उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल अलग-अलग विभागों के कामों की समीक्षा कर रहे थे। इसी दौरान यह मुद्दा उठाया गया। गृह विभाग, नगरीय प्रशासन विभाग देख चुके खुरई विधायक भूपेंद्र सिंह ने कहा कि एसपी, आईजी की अनुमति के बगैर स्थानीय पुलिस अधिकारी कुछ लोगों के मोबाइल का सीडीआर निकाल रहे हैं। जवाब में जिले के प्रभारी मंत्री शुक्ल ने इसे गंभीर मुद्दा बताते हुए कहा कि इसकी जांच कराई जाएगी।
पूर्व गृहमंत्री ने पूछा, किसकी अनुमति से हो रहा है यह सब
पूर्व मंत्री द्वारा उठाए इस मुद्दे पर एसपी ने कहा कि यह हमारे अधिकार में ही नहीं है तो पूर्व मंत्री सिंह (MLA Bhupendra Singh) ने कहा कि मुझे सफाई नहीं चाहिए। मैं गृहमंत्री रहा हूं, मुझे सब पता है। यह बताइए कि यह सब किसकी अनुमति से हो रहा है, क्यों हो रहा है? ऐसा पहली बार है, जब जिला योजना समिति की बैठक में भूपेंद्र सिंह ने खुलकर आरोप लगाए।
पिछले पांच महीने में सामने आए कई मामले
इस मामले में भूपेंद्र सिंह (MLA Bhupendra Singh) का कहना है कि मोबाइल के सीडीआर निकालने के मामले पिछले पांच महीने से सामने आए हैं। इसमें कुछ लोगों को स्थानीय पुलिस अफसर धमकियां देकर बता रहे हैं कि आपने कुछ लोगों से बार-बार बातें फोन पर की है। मुझे लोग आकर बता रहे हैं जिनके साथ ऐसा हुआ है। इसलिए यह बात प्रभारी मंत्री के समक्ष रखी।
यह भी पढ़ें: