Investor Summit in MP: इन्वेस्टर समिट को लेकर मोहन यादव ने कही महत्वपूर्ण बात
Investor Summit in MP: जबलपुर में 20 जुलाई को होने वाली इन्वेस्टर समिट (Investor Summit) को लेकर मुख्यमंत्री मोहन यादव (Mohan Yadav) ने कुछ खास जानकारी साझा की। उन्होंने कहा कि औद्योगिक विकास में मध्य प्रदेश को देश में नंबर 1 तक पहुंचाना है। शनिवार को होने वाली इन्वेस्टर समिट के जरिए हम सभी उद्योगपतियों का स्वागत करते हैं। आइए इस खबर के बारे में अधिक जानते हैं।
सफल रही थी रीजनल इन्वेस्टर समिट:
मुख्यमंत्री ने कहा मध्य प्रदेश में लगातार उद्योग धंधों और निवेश को बढ़ावा देने की दृष्टि से एक के बाद एक नए कदम उठाए जा रहे हैं। हमने उज्जैन में मार्च में रीजनल इन्वेस्टर समिट का सफलतापूर्वक आयोजन किया था और उसका बहुत अच्छी प्रतिक्रिया भी देखने को मिली थी। उस समय 75,000 करोड़ रुपए से ज्यादा के निवेश प्रस्ताव हमारे पास आए थे। इसी की तर्ज पर हम कल संस्कारधानी जबलपुर में रीजनल इन्वेस्टर समिट करने वाले हैं।
समिट से काफी उम्मीदें:
समिट के लिए हमने देशभर के अलग-अलग निवेशक, औद्योगिक घरानों को बुलाया है। इस समिट के जरिए प्रदेश में अलग-अलग उद्योगों में बड़ी संख्या में नए प्रस्ताव आने की संभावना है। हम उम्मीद कर रहे हैं कि मध्य प्रदेश के संसाधन के बलबूते पर (खासकर चिकित्सा, शिक्षा, स्वास्थ्य, सूक्ष्म, लघु और मध्यम श्रेणी के उद्योगों को आगे बढ़ाने में काफी मदद मिलेगी। हमारी सरकार इसी थीम पर लगातार काम कर रही है।
लोक निर्माण मंत्री ने लिया व्यवस्थाओं का जायजा:
आपको बता दें कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस सांस्कृतिक एवं सूचना केंद्र में रीजनल इन्वेस्टर समिट का आयोजन होगा। इस आयोजन की तैयारियों का जायजा लेने के लिए लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने शुक्रवार को कार्यक्रम स्थल पहुंचे। यहां उन्होंने तमाम इंतजामों का बारीकी से निरीक्षण किया। इस दौरान मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि रीजनल इन्वेस्टर समिट से जबलपुर महाकौशल शहर समूचे मध्य प्रदेश में इन्वेस्टमेंट और औद्योगिक विकास के नए आयाम स्थापित होंगे।
इस इन्वेस्टर समिट के जरिए खरीदार-विक्रेता और उद्योगपतियों के साथ केवल एमओयू साइन करने तक सीमित नहीं रहेगा। हम समिट के बाद भी लगातार उद्योगपतियों के संपर्क में रहेंगे और उद्योगों की स्थिति का जायजा लेते रहेंगे। सरकार उद्योगों को सभी प्रकार की मदद करने करने के लिए पूरी तरह से तैयार है।
यह भी पढ़ें:
Bhopal News: पश्चिम बंगाल के बाद MP में भी जांच एजेंसी को लेनी होगी सरकार की परमिशन, नोटिफिकेशन जारी
Mandsaur News: बारिश के लिए कैसे-कैसे जतन, ग्राम प्रधान को गधे पर बिठाकर घुमाया
Bhopal News: अब महिला यात्रियों को ट्रेन में मिलेंगे सैनिटरी पैड्स, भोपाल मंडल की ओर से शानदार पहल