Mohan Yadav Statement: अपने बयान के चलते फिर सुर्खियों में आए सीएम डॉ. मोहन यादव, जीतू पटवारी को लेकर राहुल को दी यह सलाह
Mohan Yadav Statement: इंदौर। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव हमेशा अपने बयानों के चलते सुर्खियों में बने रहते हैं। हाल ही वह एक दिन के प्रवास पर इंदौर पहुंचे और मीडिया से बात करते हुए विपक्षी पार्टियों पर जमकर हमला किया। उन्होंने आम आदमी पार्टी और कांग्रेस पर बड़े आरोप लगाते हुए उन्हें जमकर आड़े हाथों लिया।
कहा, आम आदमी पार्टी और कांग्रेस जनता को मूर्ख बना रहे हैं
मुख्यमंत्री मोहन यादव (Mohan Yadav Statement) ने विपक्षी पार्टियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि आप पार्टी और कांग्रेस एक के पीछे एक चलने वाली पार्टी हैं और सभी के पत्ते अब धीरे-धीरे खुल रहे हैं। अब देखने को मिल रहा है कि आप पार्टी कांग्रेस पर आरोप लगाए और कांग्रेस आप पर। फिलहाल दोनों में इसी तरह का कुछ चल रहा है। भाजपा को लेकर उन्होंने कहा कि भाजपा का अपना एक एजेंडा है और भाजपा अपने उस एजेंडे को स्पष्ट लेकर चल रही है लेकिन यह दोनों पार्टियों जनता को मूर्ख बनाने का काम कर रही है।
#MohanYadav : AAP और कांग्रेस पर बरसे CM मोहन यादव, बोले- कांग्रेस किसी का भला नहीं कर सकती
मध्य प्रदेश के इंदौर दौरे पर पहुंचे डॉ. मुख्यमंत्री मोहन यादव ने आम आदमी पार्टी और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला है। सीएम ने कहा है, "AAP की अभी और बुरी स्थिति आने वाली है, क्योंकि उसने… pic.twitter.com/PQUJLkxGQM
— MP First (@MPfirstofficial) January 9, 2025
अंबेडकर के अपमान पर राहुल गांधी को दी सलाह
बाबा साहब अंबेडकर के अपमान को लेकर भी सीएम ने कहा कि निश्चित तौर पर राहुल गांधी और प्रियंका गांधी मध्य प्रदेश में बाबा साहब अंबेडकर की जन्मस्थली पर आए लेकिन वह सबसे पहले अपने प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी को जरूर समझाए क्योंकि जीतू पटवारी ने पिछले दिनों बाबा साहब अंबेडकर की तस्वीर का अपमान किया था। इसको हम सहन नहीं करेंगे। डॉ. मोहन यादव (Mohan Yadav Statement) ने नेहरू से लेकर राहुल गांधी तक पर बड़े आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस ने बुजुर्गों के सम्मान को हमेशा अपमान में बदलता है चाहे नेहरू जी हो या राहुल गांधी हो।
यह भी पढ़ें:
Arvind Kejriwal: जाट आरक्षण के सहारे दिल्ली जीतेंगे केजरीवाल, पीएम मोदी को पत्र लिख की यह मांग
Kejriwal Sheesh Mahal: केजरीवाल के ‘शीशमहल’ पर छिड़ी जंग, भाजपा और आप आए आमने-सामने
Jitu Patwari News: पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने मांगा सीएम से 11 महीनों के काम का हिसाब