Molestation Female Student: कालेज जा रही छात्रा से छेड़खानी, पेट्रोल डालकर डालकर आग लगाने की धमकी, घर के कुएं में मिला शव

Molestation Female Student: एक छात्रा ने छेड़छाड़ से परेशान होकर घर के बने कुए में कूदकर जान दे दी। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
molestation female student  कालेज जा रही छात्रा से छेड़खानी  पेट्रोल डालकर डालकर आग लगाने की धमकी  घर के कुएं में मिला शव

Molestation Female Student: शहडोल। जिले के गोहपारू क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां सहेली के साथ कालेज से घर वापस लौट रही छात्रा के साथ छेड़खानी हुई। छेड़छाड़ करने वाले युवक ने युवती के ऊपर पेट्रोल डालकर आग लगा देने की धमकी दी। फिर कुछ देर बाद छात्रा का घर के आंगन में स्थित कुएं में शव मिला। शव देखते ही परिजन शकते में आ गए।

छेड़ने के बाद आरोपी ने दी धमकी

शहडोल जिले के गोहपारू थाना क्षेत्र के ग्राम नवा टोला निवासी एक 22 वर्षीय कालेज की छात्रा अपनी सहेली के साथ घर से कालेज निकली थी। वापस लौटने के दौरान कथित पवन नामक युवक ने युवती को रस्ते में रोक लिया। पहले तो युवक ने युवती से बद्तमीजी से बात की फिर छात्रा के ऊपर पेट्रोल डालकर आग लगाने की धमकी दी। इससे डरी सहमी छात्रा मौके से भागकर घर पहुंची और लापता हो गई।

कुएं में मिला शव

जब छात्रा का कहीं कुछ पता नहीं चला तो घर वाले भी काफी परेशान हो गए। इसके बाद परिजनों ने घर के आंगन में स्थित कुएं में देखा तो छात्रा का शव दिखाई दिया। जल्दी ही परिजनों ने उसके शव को बाहर निकाला। परिजनों ने गोहपारू पुलिस को इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंची गोहपारू पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की पड़ताल मे जुट गई। परिजनों ने आरोपी पर गंभीर आरोप लगाए। फिलहाल, पुलिस जांच में जुट गई है।

यह भी पढ़ें: Crime Branch Action: इंदौर क्राइम ब्रांच ने गुजरात से दो ठगों को किया गिरफ्तार, CBI अधिकारी बनकर किया था डिजिटल अरेस्ट

यह भी पढ़ें: MP Govt Job: मोहन सरकार का युवाओं को तोहफा, 5 साल में 5 लाख सरकारी नौकरी

Tags :

.