Molestation Girls Students: गणेश विसर्जन के दौरान छात्राओं से हॉस्टल छात्रों ने की छेड़छाड़, आरोपियों पर कार्रवाई को लेकर घेरा थाना
Molestation Girls Students: जबलपुर। शहर के जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्विद्यालय में गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान छात्राओं से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। इस पर दो गुट आमने-सामने आ गए। दोनों गुटों ने एक-दूसरे पर जमकर पथराव किया, जिस वजह से मुख्य सड़क पर कुछ देर के लिए अफरा-तफरी मच गई। अधारताल थाना पुलिस के मुताबिक कृषि विश्विद्यालय छात्र-छात्राओं ने गणेश प्रतिमा की स्थापना की थी। अनंत चतुर्दशी पर मंगलवार को गणेश प्रतिमा विसर्जन करने अधारताल तालाब जा रहे थे।
छात्राओं को बैड टच किया
छात्र ऋषभ के मुताबिक गणेश प्रतिमा हॉस्टल के गेट के सामने से जैसे ही निकलने वाली थी, तभी हॉस्टल में रहने वाले छात्र डीजे पर बजने वाले गानों पर झूमते हुए आए और छात्राओं के बीच आकर नांचने लगे। आरोपियों ने जानबूझकर नाचने के बहाने छात्राओं से बैड टच किया। साथ ही कमेंट पास किए और छात्राओं द्वारा विरोध जताने पर अभद्रता शुरू कर दी। जब छात्राओं के समर्थन में गणेश प्रतिमा विसर्जन में चल रहे छात्रों ने विरोध किया तो उन्होंने डंडों से और पथराव कर हमला शुरू कर दिया।
थाने के सामने बैठे छात्र
कालेज के डीन से छात्रों ने शिकायत करते हुए कहा कि इससे पहले भी हॉस्टल के छात्रों द्वारा छेड़छाड़ की जा चुकी है। शिकायत करने पर कठोर कार्रवाई नहीं होने से उनके हौसले दिनों-दिन बढ़ते जा रहे हैं। घटना के बाद से आरोपी छात्रों पर कार्रवाई की मांग को लेकर अधारताल थाना में विरोध प्रदर्शन करते हुए धरना दे दिया। पुलिस द्वारा तत्काल कार्रवाई नहीं किए जाने से छात्र-छात्राओं का आक्रोश भड़कने लगा और उन्होंने करीब एक घंटे तक आरोपी छात्रों और पुलिस के खिलाफ भी विरोध किया। अधारताल थाना प्रभारी राजकुमार खटीक ने छात्राओं द्वारा लिखित शिकायत किए जाने के बाद मामले की जांच शुरू की।
यह भी पढ़ें: Duplicate Kejriwal Gwalior: कौन हैं असली केजरीवाल की तरह दिखने वाले ग्वालियर के 'केजरीवाल', पढ़ें पूरी खबर