Swamitva Yojna Seoni: स्वामित्व योजना में 1 लाख से अधिक हितग्राहिकों को मिलेगा लाभ, वर्चुअली जुड़ेंगे पीएम मोदी

Swamitva Yojna Seoni: सिवनी। सीएम डॉ. मोहन यादव कल सिवनी आएंगे। जिले के 948 गांवों को स्वामित्व योजना का लाभ मिलेगा।
swamitva yojna seoni  स्वामित्व योजना में 1 लाख से अधिक हितग्राहिकों को मिलेगा लाभ  वर्चुअली जुड़ेंगे पीएम मोदी

Swamitva Yojna Seoni: सिवनी। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव कल सिवनी आएंगे। यहां जिले के 948 गांव के 1 लाख 24 हजार 740 लोगों को स्वामित्व योजना के अधिकार अभिलेख का लाभ देंगे। यह राज्य स्तरीय समारोह जिला मुख्यालय के पालीटेक्निक मैदान में आयोजित होगा। इसको लेकर तैयारियां की जा रही है।

वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कार्यक्रम में वर्चुअल रूप से शामिल होकर स्वामित्व योजना के लाभांवित हितग्राहियों को भू स्वामी अधिकार अभिलेख का वितरण करेंगे। स्वामित्व योजना अंतर्गत प्रस्तावित राज्य स्तरीय कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर कलेक्टर संस्कृति जैन ने अधिकारियों की वर्चुअल बैठक लेकर दिशा-निर्देश दिए। भाजपा विधायक दिनेश राय मुनमुन ने कार्यक्रम स्थल पालीटेक्निक मैदान पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया।

हितग्राहियों को लाने-ले जाने लगेंगे वाहन

कार्यक्रम स्थल पॉलीटेक्निक मैदान में मंचीय व्यवस्थाओं के साथ आमजनों की बैठक, पेयजल, पार्किंग सहित अन्य व्यवस्था की जा रही है। कलेक्टर ने जिले के विभिन्न गांवों से पहुंचने वाले हितग्राहियों को व्यवस्थित व सुविधाजनक रूप से लाने-ले जाने पर्याप्त वाहन लगाने के निर्देश संबंधितों अधिकारियों को दिए। साथ ही ग्रामवार व विकासखंडवार आयोजित कार्यक्रम को लेकर सभी सीईओ जनपदों को कहा।

वर्चुअल कार्यक्रम में प्रधानमंत्री होंगे शामिल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को वर्चुअल कार्यक्रम के माध्यम से स्वामित्व योजना के लाभांवित हितग्राहियों को भू स्वामी अधिकार अभिलेख का वितरित करेंगे। राज्य स्तरीय कार्यक्रम के अतिरिक्त पंचायत व विकासखंड स्तर पर भी कार्यक्रम आयोजित होंगे। जानकारी के अनुसार करोड़ों रूपए की लागत से राज्य स्तरीय कार्यक्रम के लिए सभा स्थल व मंच को तैयार किया जा रहा है।

इतने नागरिक होंगे लाभांवित

स्वामित्व योजनांतर्गत अधिकार अभिलेख वितरण से जिले के 496 ग्राम पंचायतों के 948 गांव के 1 लाख 24 हजार 740 नागरिक लाभांवित होंगे। इसमें सबसे अधिक लाभांवित हितग्राही सिवनी तहसील के हैं। सिवनी के 212 गांव के 31 हजार 005, लखनादौन के 221 गांव के 22 हजार 795, बरघाट के 83 गांव के 17550, केवलारी के 95 गांवे के 14370, कुरई के 91 गांव के 12660, घंसौर के 127 गांव के 10951, छपारा के 41 गांव के 11106 तथा धनौरा के 39 गांव के 4303 लाभांवितों को भू-स्वामी अधिकार अभिलेख का वितरण किया जाना है।

स्वामित्व स्थापना की दिशा में सुधारात्मक कदम

भाजपा जिला अध्यक्ष आलोक दुबे ने बताया कि योजना ग्रामीण आबादी क्षेत्रों में संपत्ति के स्पष्ट स्वामित्व की स्थापना की दिशा में एक सुधारात्मक कदम है। इसके तहत ड्रोन प्रौद्योगिकी का उपयोग करके भूमि के टुकड़ों का मानचित्रण किया जाएगा। संपत्ति के मालिकों को कानूनी स्वामित्व कार्ड (संपत्ति कार्ड-शीर्षक विलेख) जारी करने के साथ गांव के घरेलू मालिकों को 'अधिकारों का रिकार्ड' प्रदान किया जाएगा।

भू अधिकार पत्र का उद्देश्य ग्रामीण नियोजन के लिए सटीक भूमि अभिलेखों का निर्माण तथा संपत्ति संबंधी विवादों में कमी लाना है। साथ ही ग्रामीण भारत के नागरिकों को ऋण लेने तथा अन्य वित्तीय लाभ प्राप्त करने अपनी संपत्ति को वित्तीय परिसंपत्ति के रूप में उपयोग करने में सक्षम बनाकर वित्तीय स्थिरता लाना है।

यह भी पढ़ें:

MP Govt Debt: मोहन सरकार फिर ले रही 5 हजार करोड़ का कर्ज, मुफ्त रेवड़ियों के लिए फिर लिया कर्ज?

MP Transport Department: परिवहन विभाग में एक और बड़ा घोटाला, जिन्हें हटाना था उनसे 10 साल कराया काम

Tags :

.