Morena Firing News: चंबल में फिर धाएं-धाएं से गई युवक की जान, एसपी ने टीआई को किया लाइन हाजिर

Morena Firing News: मुरैना। जिले के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के अंतर्गत सिलायथा गांव में पुराने विवाद के चलते बदमाशों ने मिलकर एक युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी।
morena firing news  चंबल में फिर धाएं धाएं से गई युवक की जान  एसपी ने टीआई को किया लाइन हाजिर

Morena Firing News: मुरैना। जिले के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के अंतर्गत सिलायथा गांव में पुराने विवाद के चलते बदमाशों ने मिलकर एक युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। इसके बाद बदमाश वहां से युवक को छोड़ गंभीर हालत में भाग निकले। जब युवक को परिजन गंभीर हालत में मुरैना अस्पताल लेकर पहुंचे, वहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृत युवक का नाम ध्रुव यादव है और वह सिलायथा गांव का रहने वाला था। इलाके के बदमाशों ने फायरिंग कर दी, जिसके कारण मौत हो गई। हत्यारे उस इलाके के बड़े बदमाश हैं। बदमाश अपने साथियों के साथ आया था और एक के बाद एक ताबड़तोड़ फायरिंग की घटना के बाद बदमाश फरार हैं।

ताबड़तोड़ फायरिंग ने ली युवक की जान

जब घटना में जब डॉक्टर युवक को मृत घोषित कर दिया तो गुस्साए लोगों ने हाइवे जाम कर दिया। लगातार 8 घंटे जाम लगा रहा और लगभग 25 किलोमीटर लंबा जाम हाइवे पर लग गया। परिजनों ने सिविल लाइन थाना प्रभारी को हटाने की मांग की और मौके पर मुरैना एसपी को बुलाने की मांग की। इसके अलावा शस्त्र और सुरक्षा की मांग की लेकिन मौके पर लोगों के जाम लगाने के 8 घंटे तक मुरैना एसपी जाम खुलवाने नहीं पहुंचे। ना ही परिजनों की मांग पर मिलने पहुंचे जाम खुलवाने के लिए प्रभारी कलेक्टर कमलेश भार्गव पहुंचे।  उन्होंने लोगों को आश्वाशन दिया कि आपकी सारी मांगे मानी जाएंगी। रात करीब 12 बजे के बाद प्रदर्शनकारियों ने जाम खोला।

Morena Firing News

आरोपियों के एनकाउंटर की मांग

एसडीओपी रवि भदौरिया ने बताया कि सिविल लाइन थाना क्षेत्र में हत्या की घटना हुई। इसमें आक्रोशित परिजनों ने हाइवे पर जाम लगा दिया।पीड़ितों की मांग शस्त्र लाइसेंस की थी और आरोपियों के अवैध संपत्ति को तोड़ने की मांग थी। इसके अलावा थाना प्रभारी को जांच तक हटा दिया गया। इनका पंचायत के कामों को लेकर विवाद था।

(मुरैना से आकाश गौर की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें: CM Girl Marriage Scheme: सतना में मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना में 19 साल की लड़की से 77 वर्ष के बुजुर्ग का विवाह!

यह भी पढ़ें: Indore Crime News: दक्षिण अफ्रीका की यात्रा के नाम पर लाखों की ठगी, पढ़ें इंदौर की 3 बड़ी खबरें

Tags :

.