MP Aaj Ka Mausam: एमपी के 17 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी, ओले गिरने की भी संभावना जताई
MP Aaj Ka Mausam: भोपाल। मौसम विभाग ने बारिश का अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि मध्य प्रदेश में शनिवार को कई स्थानों पर बारिश होने की प्रबल संभावनाएं बन रही हैं। नर्मदापुरम और गुना सहित लगभग 7 जिलों में बारिश के साथ ही ओले गिरने की भी चेतावनी दी गई है। फिलहाल विभाग ने प्रदेश में ठंड बढ़ने और शीतलहर चलने की भविष्यवाणी की है।
शनिवार और रविवार को आएगी बारिश
सोशल मीडिया पर जानकारी देते हुए मौसम विभाग ने कहा कि ग्वालियर, छिंदवाड़ा, सागर, टीकमगढ़, सिवनी, छतरपुर, पन्ना, सतना, मुरैना, पांढुर्णा, दतिया, विदिशा, भिंड, निवाड़ी, दमोह और नरसिंहपुर सहित कई जगहों पर तेज गरज और बिजली चमकने के साथ ही बारिश हो सकती है। कुछ स्थानों पर शीतलहर की तरह तेज हवाएं भी चल सकती हैं। विभाग ने हरदा, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, नर्मदापुरम, बैतूल, और बुरहानपुर में बारिश के साथ ही ओलावृष्टि (MP Aaj Ka Mausam) की भी संभावना जताई है। राज्य में रविवार को जबलपुर, छिंदवाड़ा, शहडोल, मऊगंज, सीधी, सिंगरौली, मैहर, दमोह, छतरपुर, पन्ना, कटनी, उमरिया, सतना, रीवा, अनूपपुर, डिंडौरी, पांढुर्णा, बैतूल मंडला, नरसिंहपुर और सिवनी में बारिश होने की संभावना व्यक्त की गई है।
13 जनवरी से पारे में आएगी और गिरावट
विभाग के वैज्ञानिकों ने कहा है कि देश में बन रहे पश्चिमी विक्षोभ के चलते मध्य प्रदेश तथा आसपास के क्षेत्रों में मौसम (MP Aaj Ka Mausam) बदल रहा है। राज्य में 11 और 12 जनवरी को बारिश के साथ ओलावृष्टि ही सकती है जिसके चलते 13 जनवरी से पारे में गिरावट आएगी। बर्फीली हवाएं चलने से ठंड का प्रकोप बढ़ेगा। ऐसा मौसम 22 जनवरी तक रहेगा। 22 जनवरी के बाद मौसम में एक बार फिर से बदलाव आएगा और तापमान बढ़ने लगेगा जिससे ठंड में राहत मिलेगी।
यह भी पढ़ें:
MP Aaj Ka Mausam: एमपी में अगले 48 घंटों में पड़ेगी कड़ाके की ठंड
MP Mausam News: एमपी में ठंड और कोहरे का प्रकोप, ठंड बढ़ी तो फसलों को होगा नुकसान