MP Atithi Shikshak: एमपी में 75 हजार अतिथि शिक्षकों के लिए बुरी खबर, स्थाई नौकरी के लिए देगी होगी परीक्षा, आरक्षण भी मिलेगा
MP Atithi Shikshak: भोपाल। मध्य प्रदेश के करीब 75 हजार अतिथि शिक्षकों के लिये सरकार ने बड़ी घोषणा की है। हाई कोर्ट के आदेश पर डीपीआई ने कहा है कि अतिथि शिक्षक नियमित नहीं हो सकते, परन्तु जो नियमित होना चाहते हैं, उन्हें परीक्षा देनी होगी। हालांकि जिन अतिथि शिक्षकों ने पढ़ाया है तो उनको भर्ती में 25 प्रतिशत आरक्षण दिया जाएगा।
अतिथि शिक्षकों की मांग थी, उन्हें नियमित किया जाए
अभी तक अतिथि शिक्षकों की मांग थी कि उन्हें सरकार नियमित करे। अपनी इस मांग को पूरा करवाने के लिए वे कोर्ट भी गए, हालांकि कोर्ट से उन्हें राहत नहीं मिली बल्कि कोर्ट ने डीपीआई को रास्ता निकालने को कहा। हाई कोर्ट के आदेश पर अब डीपीआई ने नए निर्देश जारी किए हैं। इन निर्देशों के अनुसार अतिथि शिक्षकों को सीधे ही नियमित नहीं किया जाएगा वरन उन्हें भर्ती परीक्षा पास करनी होगी। इस परीक्षा में अतिथि शिक्षकों को 25 प्रतिशत आरक्षण का लाभ मिलेगा।
डीपीआई ने कब क्या किया
सितंबर 2019 में डीपीआई ने अतिथि शिक्षकों को लेकर निर्देश जारी किए थे। इन निर्देशों से नाराज पात्र अतिथि शिक्षकों ने अपना आवेदन लगाया जिस पर विभाग ने कोई फैसला नहीं लिया जिसके बाद अतिथि शिक्षक हाईकोर्ट पहुंचे। सितंबर 2023 से लेकर मार्च 2024 तक चली सुनवाई के बाद उच्च न्यायालय ने निर्देश दिए थे परन्तु डीपीआई ने कोर्ट से दो महीने का समय मांगा। इसके बाद भी करीब 6 माह बाद जाकर डीपीआई ने नए निर्देश निकालें। इन निर्देशों से अतिथि शिक्षक संतुष्ट नहीं हैं इसलिए सुप्रीम कोर्ट का रुख करेंगे।
डीपीआई के नए निर्देशों के बाद अब सुप्रीम कोर्ट जाएंगे अतिथि शिक्षक
अतिथि शिक्षक संघ के प्रवक्ता रविकांत गुप्ता ने कहा की अतिथि शिक्षकों (MP Atithi Shikshak) ने अपनी आधी जिंदगी गवां दी। हमें नियमित करने के लिए सरकार में बैठे लोगों ने वादे किए लेकिन अब सरकार ही वादे से मुकर रही है। अपनी मांगों को पूरा करवाने के लिए हम अब सुप्रीम कोर्ट जाएंगे। उल्लेखनीय है कि वर्तमान में मध्य प्रदेश में करीब 70 हजार अतिथि शिक्षक काम कर रहे हैं जो लगातार पिछले 10 से 12 वर्षों से स्कूलों में पढ़ा रहे हैं तथा अब नियमित किए जाने की मांग कर रहे हैं। ऐसे में डीपीआई के नए निर्देश उनके लिए एक बुरी खबर है।
शिक्षा विभाग ने जारी किया परीक्षा की तारीख
डीपीआई के अधिकारियों का कहना है कि भर्ती नियम 2018 और संशोधित नियम 1 दिसंबर, 2022 के मुताबिक सीधी भर्ती से खाली पदों भरने के लिए पात्रता परीक्षा के बाद शिक्षक चयन परीक्षा से शिक्षक भर्ती होगी। भर्ती परीक्षा का फार्म भरने के लिए जनरल कैटेगरी के लिए 500 रूपये परीक्षा शुल्क रहेगा। अनुसूचित जाति/ जनजाति, ओबीसी, EWS और दिव्यांगों के लिए परीक्षा शुल्क 250 रुपए रहेगा। परीक्षा केंद्र बालाघाट, भोपाल, ग्वालियर, इंदौर, जबलपुर, खंडवा, नीमच, रतलाम, रीवा, सागर, सतना, सीधी और उज्जैन में बनाए जायेंगे।
दो शिफ्ट में होगी परीक्षा
शिक्षा विभाग ने परीक्षा की तारीखें भी जारी कर दी हैं। मध्य प्रदेश में प्राथमिक शिक्षक (MP Atithi Shikshak) पात्रता परीक्षा 10 नवंबर से शुरू होगी। एक से 15 अक्टूबर तक परीक्षा फार्म भरे जाएंगे। इसके बाद 10 से 20 अक्टूबर तक आवेदन पत्र में संशोधन किया जा सकेगा। परीक्षा दो शिफ्ट में होगी। पहली शिफ्ट में परीक्षा का समय सुबह 9 बजे से 11:30 बजे तक रहेगा। दूसरी शिफ्ट में परीक्षा का समय दोपहर 2:30 बजे से शाम 5 बजे तक रहेगा।
यह भी पढ़ें:
MP Atithi Shikshak: अतिथि शिक्षकों पर दिए बयान को लेकर जीतू पटवारी का सरकार पर हमला, गरमाई सियासत