कौन हैं स्तुति मिश्रा और बेटियों की सुरक्षा लेकर ऐसा क्या कहा कि प्रदेश की राजनीति में मच गया है बवंडर?
Stuti Mishra Post Over Girls safety in MP भोपाल: मध्य प्रदेश में बेटियों की सुरक्षा को लेकर राजनीति तेज हो गई है। इस बार राजनीति की शुरुआत मध्य प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा की पत्नी स्तुति मिश्रा (MP BJP President VD Sharma Wife) के द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर किए गए पोस्ट से हुई है। आखिर वीडी शर्मा की पत्नी ने ऐसा क्या कहा है कि प्रदेश की राजनीति में बवाल मच गया है।
कौन हैं स्तुति मिश्रा जिसके ट्वीट पर मचा बवाल?
स्तुति मिश्रा बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा की पत्नी है। स्तुति मिश्रा अपने ट्वीट से सुर्खियों मे रहती हैं और उनके ट्वीट से बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सहमे-सहमे से नजर आते हैं। इस बार
बच्चियों के साथ हो रहीं घटनाओं पर स्तुति मिश्रा ने सोशल मीडिया x पर लिखा है, "बेटियों को पराठे की जगह कराटे सिखायें। एनसीसी में भर्ती करें। पार्लर की जगह दुर्गा वाहिनी में भेजें। जिस दौर से हम गुज़र रहें है, निःसंदेह अपनी सुरक्षा अपने ऊपर ही निर्भर है।"
बेटियों को पराठे की जगह कराटे सिखायें।
एनसीसी में भर्ती करें।
पार्लर की जगह दुर्गावाहिनी में भेजें।
जिस दौर से हम गुज़र रहें है, निःसंदेह अपनी सुरक्षा अपने ऊपर ही निर्भर है। #daughter
— Dr Stuti Mishra (@drmishra_stuti) September 26, 2024
बेटियों की सुरक्षा को लेकर सोशल मीडिया पर संग्राम
स्तुति मिश्रा के पोस्ट पर सूबे में सियासत तेज (VD Sharma Wife Stuti Mishra Post) हो गई है। कांग्रेस प्रवक्ता संगीता शर्मा ने स्तुति मिश्रा ने सवाल करते हुए सोशल मीडिया x पर लिखा है, " मतलब आप मानती हैं कि मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार में बेटियां सुरक्षित नहीं हैं। तब तो आपके अनुसार शासन प्रशासन की आवश्यकता ही नहीं है। वैसे 2 साल, 3 साल, और 5 साल की नाबालिग बच्चियां कराटे कैसे सीखेंगी? समाज में व्याप्त दूषित और घृणित विकृतियों को रोकने के लिए आपने कोई सुझाव नहीं दिया डॉ. स्तुति?"
मतलब आप मानती है कि मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार में बेटियाँ सुरक्षित नहीं है।
तब तो आपके अनुसार शासन प्रशासन की आवश्यकता ही नहीं है ❗️
वैसे 2 साल, 3 साल, और 5 साल की नाबालिग बच्चियाँ कराटे कैसे सीखेंगी❓
समाज में व्याप्त दूषित और घृणित विकृतियों को रोकने के लिए आपने कोई सुझाव… https://t.co/hT5s85x6lK pic.twitter.com/79aPTCe121
— Sangeeta Sharma🇮🇳 (@SangeetaCongres) September 26, 2024
...तो इसलिए बीजेपी पर हमलावर हैं कांग्रेस
डॉ. स्तुति का हालिया बयान सियासी हलकों में चर्चा का विषय बन गया है। उनके बयान से साफ है कि अब लड़कियों को अपनी सुरक्षा खुद करनी होगी, उनको सुरक्षा के लिये कराटे , एनसीसी और दुर्गा वाहिनी में उनको आत्मरक्षा की ट्रेनिंग दिलानी होगी। हालांकि, उनके ट्वीट पर कांग्रेस ने उनसे सवाल पूछ लिया और इस बहाने सरकार को घेर लिया। बता दें कि स्तुति मिश्रा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा की पत्नी हैं। इसलिए उनके ट्वीट से कांग्रेस को बीजेपी सरकार पर हमला बोलने का मौका मिल गया।
बेबाक बयानों से सुर्खियों में रही हैं स्तुति
उन्होंने ट्विटर पर मुस्लिम दवा दुकानदार की तारीफ की, उनका बयान बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष की पत्नी (MP BJP President VD Sharma Wife) को भारी पड़ा है। इसके बाद वे काफी ट्रोल हुईं , बाद में ट्वीट को डिलीट किया , स्तुति मिश्रा सोशल मीडिया पर मुखर होकर अपनी आवाज रखती हैं। (Crime Against girls in MP)
पोस्ट पर बीजेपी ने साधी चुप्पी
बता दें कि स्तुति मिश्रा ने बेरोजगारी को लेकर भी उन्होंने ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने लिखा था, "बेरोजगारी देश की उन्नति में सबसे बड़ी बाधक है। युवाओं को आगे बढ़ाना होगा।" इनके ट्वीट पर प्रदेश अध्यक्ष सहित बीजेपी ने चुप्पी साध ली है और मामले पर बोलने से बच रहे हैं।
ये भी पढ़ें: Controversy On Maksi: मक्सी घटना के बाद एमपी के लॉ एंड ऑर्डर पर उठे सवाल, कांग्रेस ने सरकार पर साधा निशाना