MP Budget 2025: बजट सत्र 10 मार्च से, आम जनता ने बजट को लेकर दी अपनी राय
MP Budget 2025: छिंदवाड़ा। बजट का नाम सुनते ही लोगों की उम्मीद बढ़ जाती है हालांकि लोगों की उम्मीदें तो काफी ज्यादा होती हैं परन्तु हर सरकार सभी की उम्मीदों पर खरा उतरे, ऐसा बहुत मुश्किल होता है। हर बार मुख्य मुद्दा बेरोजगारी, महंगाई और अच्छी स्वास्थ्य सुविधाओं का ही रहता है। एमपी फर्स्ट से बात करते हुए लोगों ने कहा कि महंगाई दिनोंदिन बढ़ती ही जा रही है, फिर चाहे वे पेट्रोल-डीजल के दाम हो या फिर रसोई गैस के, जो भाव एक बार बढ़ जाते हैं तो वापस नीचे आने का नाम ही नहीं लेते। लोगों ने राज्य में बढ़ती बेरोजगारी को लेकर भी बजट में प्रावधान की मांग रखी।
14 दिनों तक चलेगा एमपी विधानसभा का बजट सत्र
मध्य प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र (MP Budget 2025) 10 मार्च से शुरू होने जा रहा है। प्रदेश की डॉ. मोहन यादव सरकार वित्तीय वर्ष 2025-26 का बजट 12 मार्च को मध्य प्रदेश विधानसभा में पेश करेगी। बजट को लेकर सरकार बेरोजगारी, बढ़ती महंगाई तथा अन्य मुद्दों को लेकर कुछ बड़ा ऐलान कर सकती है। एक्सपर्ट्स के अनुसार राज्य सरकार जनता की उम्मीदों को ध्यान रखते हुए बजट में कुछ विशेष योजनाओं की घोषणा कर सकती है।
बजट को लेकर आम जनता ने दी अपनी राय
एमपी फर्स्ट से बात करते हुए एक युवा अनमोल भारद्वाज ने बताया कि हमेशा मध्यमवर्गीय परिवार बजट से बहुत उम्मीदें लगाता है लेकिन हर बार उनकी उम्मीदें पूरी नहीं हो पाती। समाज का निम्न तबका और उच्च वर्ग के लोगों के लिए तो सरकार सोच लेती है पर जो मिडिल क्लास व्यक्ति रहता है, उसके जनजीवन और जरूरतों पर बजट खरा नहीं उतरता। राज्य में बेरोजगारी लगातार बढ़ती जा रही है, स्वास्थ्य सुविधाएं भी ठीक-ठाक नहीं है। इंफ्रास्ट्रक्चर है पर उसे अच्छे तरीके से मेंटेन नहीं किया जा रहा। अस्पताल में डॉक्टर नदारद रहते हैं तो साफ सफाई को लेकर भी सवाल उठता रहता है।
कामकाजी महिलाओं ने भी बताई अपनी उम्मीदें
राज्य के आगामी बजट (MP Budget 2025) को लेकर आम गृहणियों तथा कामकाजी महिलाओं की राय भी इस युवा से अलग नहीं है। एमपीफर्स्ट के साथ बातचीत करते हुए कामकाजी महिला डॉ. माया शर्मा ने कहा कि आज के समय में घर का मैनेजमेंट पूरी तरह बिगड़ चुका है। रोजमर्रा की जरूरी चीजें लगातार महंगी होती जा रही हैं। रसोई गैस के दाम एक बार बढ़ गए तो दुबारा कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं जिसके कारण घर का बजट भी बिगड़ जाता है। उन्होंने सरकार से बजट में इन सभी चीजों को ध्यान रखने की बात कही।
(छिंदवाड़ा से नागेन्द्र सिंह शक्रवार की रिपोर्ट)
यह भी पढ़ें:
MP Budget Session 2025: 10 मार्च से एमपी विधानसभा का बजट सत्र, 12 मार्च को बजट पेश करेगी मोहन सरकार
MP Congress: प्रदेश की भाजपा सरकार पर कांग्रेस ने लगाया धान उपार्जन घोटाले का आरोप
MP News: मोहन सरकार ये क्या कर रही है, फिर बाजार से ले लिया 6 हजार करोड़ का कर्ज?