MP Budget Session 2025: मध्य प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र, सदन की कार्यवाही मंगलवार तक के लिए स्थगित

mp budget session 2025  मध्य प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र  सदन की कार्यवाही मंगलवार तक के लिए स्थगित

MP Budget Session 2025 Live Update भोपाल: मध्य प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र आज (सोमवार, 10 मार्च) से शुरू हो गया है। सुबह 11 बजे से प्रदेश के राज्यपाल मंगू भाई पटेल के अभिभाषण से बजट सत्र की शुरुआत हुई। राज्यपाल के अभिभाषण के साथ ही मदन की कार्यवाही मंगलवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है। बजट सत्र में 11 मार्च को आर्थिक सर्वेक्षण प्रस्तुत किया जाएगा। वहीं, 12 मार्च को प्रदेश के डिप्टी सीएम एवं वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा वित्त वर्ष 2025-26 के लिए बजट पेश करेंगे। बजट सत्र 24 मार्च तक चलने वाला है। इस दौरान बजट सत्र में 9 बैठकें होने वाली है। इस बार प्रदेश का बजट 4 लाख करोड़ रुपए से अधिक होने का अनुमान है।

सरकार को घेरने की तैयारी में विपक्ष

आज से शुरू होने वाले  मध्य प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र (Madhya Pradesh Vidhan Sabha Budget Session 2025) में राज्यपाल मंगू भाई पटेल  द्वारा राज्य सरकार की उपलब्धियों को सदन में रखा जाएगा। इसके साथ ही आगामी वर्ष की कार्ययोजना का खाका भी सदन में प्रस्तुत किया जाएगा। वहीं, बजट सत्र के दौरान विपक्ष भी सरकार को कई मुद्दों पर घेरने की तैयारी में है। ऐसे में बजट सत्र के दौरान हंगामा होने के आसार हैं।

ये भी पढ़ें: CM Badwani Visit: सीएम ने बड़वानी में किया रोड शो, किसानों के लिए बड़ा ऐलान!

ये भी पढ़ें: Holi Festival 2025: श्रीकृष्ण-सुदामा मैत्री स्थल पर 151 क्विंटल फूलों से खेली जाएगी होली, लकड़ी बीनते वक्त बारिश होने से नारायणा धाम में गुजारी थी रात

सदन की कार्यवाही मंगलवार 11 बजे तक के लिए स्थगित

March 10, 2025 1:13 pm

MP Budget Session 2025: मध्य प्रदेश के राज्यपाल राज्यपाल मंगू भाई पटेल के अभिभाषण के साथ ही विधानसभा की कार्यवाही मंगलवार (11 मार्च) सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है। इससे पहले सदन में दिवंगत नेताओं पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह, जुगल किशोर गुप्ता, भूतपूर्व विधानसभा सदस्य सविता बाजपेयी, मारोतराव खवसे, रायसिंह राठौर, जयराम सिंह मार्को को श्रद्धांजलि दी गई।

भारतीय क्रिकेट टीम को दी जीत की बधाई

March 10, 2025 1:02 pm

MP Budget Session 2025: मध्य प्रदेश विधानसभा बजट सत्र के दौरान मुख्यमंत्री मोहन यादव, कैबिनेट मंत्री कैलाश विजवर्गीय और नेता प्रतिपक्ष उमंग सिघार ने चैम्पियंस ट्रॉफी जीतने पर भारतीय क्रिकेट टीम को बधाई दी। मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की टीम ने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन किया है। प्रदेश सरकार की तरफ से हम भारतीय क्रिकेट टीम को बधाई देते हैं।

मुंह पर काले नकाब पहनकर पहुंचे कांग्रेस विधायक

March 10, 2025 12:10 pm

MP Budget Session 2025: नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के नेतृत्व में कांग्रेस विधायक मुंह पर काले नकाब पहनकर विधानसभा पहुंचे , उन्होंने हाथों में तख्तियां लेकर गांधी प्रतिमा पर नारेबाजी की, सिंघार ने कहा कि सरकार चर्चा से मुंह छुपा रही है। इसलिए 9 दिन का सत्र बुलाया है। सत्र की अवधि बढ़ाई जाने को लेकर कांग्रेस विधायकों ने सदन के बाहर जमकर नारेबाजी की। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा, "सरकार जनता की आवाज दबाना चाहती है। हम आज ये नकाब पहनकर आए हैं क्योंकि सरकार सवालों से मुंह छिपा रही है। मैं सरकार से कहना चाहता हूं कि अगर आप विकास कर रहे हैं तो आएं, विधानसभा के अंदर बहस करें। युवाओं को नौकरी नहीं मिल रही है। भ्रष्टाचार पर अंकुश नहीं लग रहा। हम चाहते हैं कि बजट सत्र की अवधि बढ़ाई जाए ताकि सभी विधायकों के सवाल इसमें सकें।"

प्रदेश सरकार की उपलब्धियां गिनवा रहे राज्यपाल

March 10, 2025 12:00 pm

MP Budget Session 2025: मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगू भाई पटेल ने अपने अभिभाषण में सरकार की योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा, "कालीसिंध परियोजना से मध्य प्रदेश का बड़ा इलाका लाभान्वित होगा। इस परियोजना से राजस्थान को भी लाभ मिलेगा। ताप्ती बेसिन से भी मध्य प्रदेश के बुरहानपुर और खंडवा जिले को सिंचाई का लाभ मिलेगा। प्रदेश की मोहन सरकार ने बहुआयामी गरीब कल्याण मिशन शुरू किया है। मिशन का मुख्य उद्देश्य राज्य के गरीब और वंचित वर्ग का आर्थिक उत्थान करते हुए उनकी आय को बढ़ाने की दिशा में काम करना है। महिलाओं के समग्र, सामाजिक एवं आर्थिक विकास के लिए देवी अहिल्याबाई सशक्तिकरण मिशन शुरू किया गया है। इस योजना के तहत पोषण आर्थिक सशक्तिकरण और सुरक्षा जैसे तमाम मुद्दों को सुनिश्चित करना और समाज में उनकी आर्थिक भागीदारी बढ़ाने के प्रयास किया जा रहे हैं। इसके अलावा सरकार अगले तीन साल में 30 लाख सोलर पंप उपलब्ध करने के लिए प्रतिबद्ध है। प्रदेश सरकार किसानों को 5 रुपए में स्थाई बिजली बिल कनेक्शन उपलब्ध कराएगी। प्रदेश में शिक्षा व्यवस्था बेहतर बनाने के लिए प्रतिभाशाली बच्चों को लैपटॉप के लिए राशि उपलब्ध कराई गई है।"

मध्य प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र

March 10, 2025 11:57 am

MP Budget Session 2025: विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण के साथ 17वीं विधानसभा की कार्यवाही जारी है। राज्यपाल मध्य प्रदेश सरकार की उपलब्धियां गिनवा रहे हैं।

This Live Blog has Ended

.