MP Budget Session 2025: 10 मार्च से एमपी विधानसभा का बजट सत्र, 12 मार्च को बजट पेश करेगी मोहन सरकार
MP Budget Session 2025 इंदौर: मध्य प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र 10 मार्च से शुरू होने जा रही है। प्रदेश की मोहन सरकार वित्तीय वर्ष 2025-26 का बजट 12 मार्च को मध्य प्रदेश विधानसभा में पेश करेगी। इंदौर दौरे पर पहुंचे मध्य प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने बजट सत्र को लेकर कहा है कि 10 मार्च से शुरू होने वाले बजट सत्र में कुल 9 बैठक होने वाली हैं। इसके साथ ही विधानसभा अध्यक्ष ने और क्या कुछ कहा है साथ ही सरकार एव विपक्ष की कैसी तैयारी है आइए विस्तार से जानते हैं।
10 मार्च से 24 मार्च तक बजट सत्र
मध्य प्रदेश विधानसभा का सत्र 10 मार्च से 24 मार्च तक रखा गया है। इसको लेकर मध्य प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने बताया, "यह बजट सत्र है। 10 मार्च को माननीय राज्यपाल महोदय के अभी भाषण के साथ बजट पेश किया जाएगा। उसके बाद बजट पर विस्तृत चर्चा होगी और बजट को पारित किया जाएगा। विधानसभा का यह मंच निश्चित रूप से विचार विमर्श के लिए रखा गया है। पक्ष विपक्ष दोनों से अपेक्षा करता हूं, अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करेंगे और विधानसभा सत्र की सार्थकता को सिद्ध करेंगे।"
#mpbudgetsession : मध्य प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र शुरू होने से पहले विधानसभा अध्यक्ष का बड़ा बयान
मध्य प्रदेश विधानसभा का सत्र 10 मार्च से शुरू हो रहा है। बजट सत्र शुरू होने से पहले विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा है कि यह बजट सत्र है। बजट सत्र में क्या रहेगा नहीं… pic.twitter.com/N7gN0tXwVb— MP First (@MPfirstofficial) March 6, 2025
जानिए इस बार बजट को लेकर क्या बोले विधानसभा अध्यक्ष
इसके साथ ही इस बजट सत्र में क्या खास रहने वाला है इस पर विधानसभा अध्यक्ष (MP Budget Session 2025) ने कहा कि, मध्य प्रदेश की जनता को क्या मिलेगा और क्या नहीं मिलेगा इसको लेकर मुख्यमंत्री और वित्त मंत्री ही बता सकते हैं। बता दे विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर एक दिन दौरे पर इंदौर पहुंचे हैं। इस दौरान उन्होंने जहां इंदौर के कई कार्यक्रमों में शिरकत की तो वहीं इंदौर के रेसीडेंसी कोठी पर बजट सत्र को लेकर मीडिया से चर्चा भी की।
बजट सत्र में सरकार को घेरने की तैयारी में विपक्ष
वहीं, जब विधानसभा में हंगामा होने की बात को लेकर सवाल किया गया तो विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने उस सवाल का जवाब नहीं दिया और बात को टाल गए। दरअसल, नरेंद्र सिंह तोमर हमेशा अपने बयानों और काम करने की पद्धति को लेकर चर्चा में बने रहते हैं, ऐसे में जिस तरह से उन्होंने बजट को लेकर बातें कही है, उसका असर आने वाले दिनों में विधानसभा के बजट सत्र पर किस तरह से होता है यह देखने लायक रहेगा। बता दें कि कैबिनेट मंत्री प्रहलाद पटेल के बयान समेत कई मुद्दों पर विपक्ष सरकार को घेरने की तैयारी में है।
12 मई के बजट पेश करेंगे डिप्टी सीएम
बता दें कि, मध्य प्रदेश विधानसभा का सत्र 10 मार्च से शुरू हो रहा है। इसमें पहले दिन प्रदेश के राज्यपाल मंगू भाई पटेल का अभिभाषण होगा। वहीं, 11 मार्च को मोहन सरकार आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट पेश करेगी। इसके बाद 12 मार्च को वित्त मंत्री और प्रदेश के डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा बजट पेश करेंगे। बजट के दिन भी विपक्ष सदन में हंगामे की तैयारी में है।
(इंदौर से संदीप मिश्रा की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें: MLA Keshav Desai: व्यापम कांड के आरोपियों ने दी कांग्रेस विधायक को जान से मारने की धमकी
ये भी पढ़ें: MP News: मोहन सरकार ये क्या कर रही है, फिर बाजार से ले लिया 6 हजार करोड़ का कर्ज?