MP By Election 2024: बुधनी और विजयपुर उपचुनाव के लिए मतदान, कमलनाथ ने सत्ता और अपराधी का बताया गठजोड़!

MP By Election 2024: मध्य प्रदेश की 2 विधानसभा सीट बुधनी और विजयपुर में आज (बुधवार, 13 नवंबर को) सुबह 7 बजे से उपचुनाव के लिए वोटिंग जारी है। अपने मताधिकार का इस्तेमाल (Vijaypur By Election Voting Live Update) करने...
mp by election 2024  बुधनी और विजयपुर उपचुनाव के लिए मतदान  कमलनाथ ने सत्ता और अपराधी का बताया गठजोड़

MP By Election 2024: मध्य प्रदेश की 2 विधानसभा सीट बुधनी और विजयपुर में आज (बुधवार, 13 नवंबर को) सुबह 7 बजे से उपचुनाव के लिए वोटिंग जारी है। अपने मताधिकार का इस्तेमाल (Vijaypur By Election Voting Live Update) करने के लिए मतदाता सुबह से ही मतदान केंद्रों पर पहुंच रहे हैं। इन दोनों विधानसभा सीटों पर कुल 5.22 लाख मतदाता हैं, जो मतदाताओं की किस्मत का फैसला करेंगे। बुधनी विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव के लिए 363 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। मतदान प्रक्रिया शाम 6 बजे तक चलेगी।

विजयपुर में 75 प्रतिशत मतदान हुआ

प्रदेश की दो विधानसभा सीटों बुधनी और विजयपुर में चुनाव खत्म हो चुके हैं। चुनाव आयोग के मुताबिक शाम 5 बजे सीहोर जिले की बुधनी विधानसभा में 72.37 प्रतिशत मतदान हुआ। श्योपुर जिले की विजयपुर विधानसभा में 75.27 फीसदी वोट पड़े।

कमलनाथ ने क्यों कहा सत्ता और अपराध का गठजोड़

वोटिंग के दौरान कमलनाथ का भी ट्वीट वायरल हो रहा है। उन्होंने एक्स पर लिखा कि विजयपुर विधानसभा उपचुनाव के मतदान के दौरान आज सत्ता और अपराध के गठजोड़ का खुला नाच हो रहा है। वोटरों को वोट नहीं डालने दिया जा रहा है। अपराधी मतदान केंद्रों पर काबिज हैं। वोट ना डालने से नाराज मतदाता धरने पर बैठे हैं। बहू-बेटियों से गली-गलौज हो रही है।

मतदान केंद्र का निरीक्षण करने पहुंचे SP और कलेक्टर

कड़ी सुरक्षा के बीच सुबह 7 बजे से बुधनी उपचुनाव के लिए वोटिंग जारी है। बुधनी में मतदान केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एसपी एवं कलेक्टर मतदान केंद्रों का निरीक्षण करने पहुंचे। इस दौरान सीहोर के कलेक्टर प्रवीण सिंह (Sehore Collector Praveen Singh)  ने कहा कि शांतिपूर्वक मतदान हो रहा है। सुबह 9 बजे तक 17 फीसदी मतदान दर्ज किया गया है।

विजयपुर से BJP प्रत्याशी नजरबंद

एक ओर सुबह से बी बुधनी और विजयपुर विधानसभा सीट उपचुनाव के लिए वोटिंग जारी है। वहीं, दूसरी ओर विजयपुर विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी एवं मध्य प्रदेश सरकार के वन मंत्री रामनिवास रावत को नजर बंद किया गया है। रामनिवास रावत को विजयपुर रेस्ट हाउस में पुलिस कस्टडी में बिठाया गया है। इससे पहले कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश मल्होत्रा को पुलिस ने नजरबंद किया था। मुकेश मल्होत्रा की पत्नी के आरोप लगाने के 3 घंटे बाद रामनिवास रावत को भी पुलिस नजर बंद किया है।

नेता प्रतिपक्ष ने लगाया वोटिंग में धांधली का आरोप

मध्य प्रदेश की 2 विधानसभा सीट बुधनी और विजयपुर में उपचुनाव के लिए मतदान जारी है। वहीं, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार (Leader of Opposition Umang Singhar) ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा करते हुए आरोप लगाया है कि आदिवासियों को मतदान करने से रोका जा रहा है और प्रशासन भाजपा प्रत्याशी रामनिवास रावत का साथ दे रहा है।

दोपहर 1 बजे तक मतदान प्रतिशत

मध्य प्रदेश में 2 विधानसभा सीट (बुधनी और विजयपुर) पर उपचुनाव को लेकर सुबह से मतदान जारी है। वहीं, निर्वाचन आयोग के अनुसार दोपहर 1 बजे तक बुधनी में 51.16 फीसदी मतदान दर्ज किया गया है। वहीं, विजयपुर में 54.86 फीसदी मतदान दर्ज किया गया है। अभी भी मतदाता वोट डालने के लिए मतदान केंद्र पर पहुंच रहे हैं। शाम 6 बजे तक वोटिंग प्रक्रिया जारी रहेगी।

बुधनी में मतदान केंद्र पर विवाद

बुधनी विधानसभा सीट उपचुनाव को लेकर मतदान जारी है। वहीं, बुधनी शाहगंज में मतदान के दौरान मतदान केंद्र क्रमांक- 54 में कांग्रेस और बीजेपी के बीच दस्तावेज परीक्षण को लेकर जमकर विवाद हुआ।  विवाद में अज्ञात तत्वों ने एक कार में तोड़फोड़ कर दी। गुस्साए कांग्रेस नेता एवं कार्यकर्ता, कांग्रेस प्रत्याशी राजकुमार पटेल के साथ शाहगंज थाना पहुंचे जहां उन्होंने इस पूरे मामले पर रोष व्यक्त करते हुए इस पूरे मामले में तत्काल कार्रवाई की मांग की है। वहीं, काफी जद्दोजहद के बाद थाने पहुंची एसटीएफ ने भीड़ को नियंत्रित कर बाहर निकाला। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

उपचुनाव में धांधली का आरोप, कांग्रेस ने निर्वाचन आयोग को सौंपा ज्ञापन

मध्य प्रदेश की 2 विधानसभा सीट बुधनी और विजयपुर में उपचुनाव में सुबह से ही धांधली और अनियमितताओं के आरेप लग रहे हैं। अब राजधानी भोपाल में स्थित निर्वाचन आयोग को कांग्रेस के एक प्रतिनिधिमंडल ने मतदान में धांधली का आरोप लगाते हुए ज्ञापन सौंपा है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के एक प्रतिनिधिमंडल ने मध्य प्रदेश के निर्वाचन आधिकारी को ज्ञापन सौंपा है। विधानसभा क्षेत्र में हो रही घटनाओं एवं भाजपा द्वारा जबरन प्रताड़ित किए जाने की घटना को लेकर ज्ञापन सौंपकर कांग्रेसियों ने निर्वाचन अधिकारी से कार्रवाई की मांग की है।

MP By Election 2024

सुबह 9 बजे तक मतदान प्रतिशत

मध्य प्रदेश में बुधनी और विजयपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव को लेकर सुबह 7 बजे से वोटिंग जारी है। बुधनी विधानसभा सीट पर सुबह 9 बजे तक 16.90 फीसदी मतदान दर्ज किया गया है। वहीं, विजयपुर में सुबह 9 बजे तक 17.86 फीसदी मतदान दर्ज किया गया है। मतदाताओं को कहीं किसी तरह की कोई परेशानी न हो इसके लिए मतदान केंद्रों पर खास इंतजाम किए गए हैं।

बुधनी से BJP प्रत्याशी ने डाला वोट

​बुधनी विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार रमाकांत भार्गव (Budhni BJP Candidate) ने भी अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। रमाकांत भार्गव ने शाहगंज के मतदान केंद्र परअपना वोट डाला। वोट डालने के बाद रमाकांत भार्गव ने कहा, "यहां उम्मीदवार नहीं बल्कि बीजेपी संगठन एवं कार्यकर्ता चुनाव लड़ रहे हैं। बुधनी विधानसभा सीट पर बीजेपी भारी मत से चुनाव जीतेगी।"

बुधनी में कांग्रेस प्रत्याशी ने किया मतदान

उपचुनाव के लिए सुबह से मतदान जारी है। वहीं, बुधनी विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी राजकुमार पटेल (Budhni Congress Candidate Rajkumar Patel) ने अपनी पत्नी के साथ गृह गांव बकतरा के मतदान केंद्र-9 में मतदान किया। इस दौरान उन्होंने कहा, "यह बदलाव का चुनाव है, जनता बदलाव करने जा रही है। लोकतंत्र के लिए विपक्ष का मजबूत होना बहुत जरूरी है। चुनाव में चुनौती आई, लेकिन हम एक फिक्स्ड टारगेट के साथ मैदान में डटे थे।"

Budhni Congress Candidate Rajkumar Patel

CM मोहन यादव की जनता से अपील

वहीं, बुधनी और विजयपुर उपचुनाव को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने जनता से खास अपील (MP By Election 2024) की है। सीएम मोहन यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा है, "#बुधनी और #विजयपुर विधानसभा क्षेत्र के सम्मानित मतदाताओं से विनम्र निवेदन है कि आज उपचुनाव में मतदान अवश्य करें। लोकतंत्र के इस महापर्व में आपकी सहभागिता से ही लोकतंत्र मजबूत होगा और क्षेत्र के विकास को नई गति मिलेगी।"

मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम

बता दें कि, बुधनी और विजयपुर विधानसभा सीट उपचुनाव सुचारू रूप (Vijaypur By Election Voting Live Update) से संपन्न हो सके इसके लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। मतदान के लिए मतदान केंद्रों पर 1500 सशस्त्र बल और 1500 जिला पुलिस बल के अलावा भारी संख्या में होमगार्ड और विशेष पुलिस अधिकारी (CPO) सुरक्षा के लिए तैनात किए गए हैं। वहीं, दोनों विधानसभा क्षेत्र में 100 से ज्यादा सेक्टर मजिस्ट्रेट और सेक्टर पुलिस अधिकारी भी तैनात किए गए हैं, जो पल-पल अपने क्षेत्र की निगरानी कर रहे हैं। इसके अलावा विजयपुर में संवेदनशील मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग भी की जा रही है।

ये भी पढ़ें: Dhirendra Shastri News: बागेश्वर सरकार की गिरफ्तारी के लिए लाखों मुस्लिमों का दिल्ली कूच, बाबा बोले- तुम दिल्ली पहुंचो हम यहीं से क्रांति करेंगे

ये भी पढ़ें: CM Visit Cyber Headquarter: अचानक साइबर मुख्यालय पहुंचे सीएम, अधिकारियों से पूछा ऑनलाइन ठगी इतनी क्यों बढ़ रही है?

Tags :

.