MP By Election 2024: मध्य प्रदेश उपचुनाव, दांव पर शिवराज और तोमर की प्रतिष्ठा, जानें पूरा मामला
MP By Election 2024 भोपाल: मध्य प्रदेश में 2 सीटों (बुधनी और विजयपुर विधानसभा सीट) पर होने जा रहे उपचुनाव को लेकर बीजेपी ने जोर-शोर से चुनाव प्रचार-प्रसार में जुटी रही। बीजेपी के दिग्गज नेताओं ने पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में चुनावी मैदान में प्रचार-प्रसार किया। इस उपचुनाव में कई दिग्गज नेताओं की प्रतिष्ठा (Budhni By Election) दांव पर भी लगी है। इनमें केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान और मध्य प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर का नाम सबसे आगे है।
उपचुनाव में दांव पर शिवराज सिंह चौहान की प्रतिष्ठा
बता दें कि मध्य प्रदेश में 2 सीटों पर हो रहे उपचुनाव में सत्ताधारी दल भारतीय जनता पार्टी के 2 दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर है। बुधनी उपचुनाव में केंद्रीय मंत्री और इस क्षेत्र में लंबे समय से विधायक और सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान झारखंड विधानसभा चुनाव के साथ ही बुधनी में भी मोर्चा संभालते हुए नजर आए। माना जा रहा है कि किरार बाहुल्य इस क्षेत्र में पूर्व विधायक रहे राजेंद्र सिंह राजपूत के समर्थक और बीजेपी प्रत्याशी भार्गव के खिलाफ असंतोष का सिलसिला जारी है। वहीं, शिवराज सिंह के पुत्र कार्तिकेय को भी टिकट नहीं मिलने से बीजेपी के कई कार्यकर्ता चुनाव में विशेष रुचि नहीं दिख रहे हैं। ऐसे में बुधनी सीट पर विजय हासिल करना बीजेपी के लिए बड़ी चुनौती है।
बुधनी में विजय हासिल करना BJP के लिए चुनौती!
हालांकि, केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान (MP By Election 2024) और प्रदेश के वर्तमान मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा सहित अनेक नेताओं ने रैली और जनसंपर्क के दौरान मतदाताओं का मन जीतने का हर संभव प्रयास किया। अब देखना यह है कि बुधनी में आखिर जनता किसे अपना समर्थन और आशीर्वाद देती है।
नरेंद्र सिंह तोमर की प्रतिष्ठा भी दांव पर
वहीं, दूसरी ओर विजयपुर विधानसभा क्षेत्र (Vijaypur By Election) में भाजपा प्रत्याशी और वन मंत्री रामनिवास रावत के लिए भी विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने कड़ी मशक्कत की। इस विधानसभा क्षेत्र में जमकर प्रचार-प्रसार किया। रामनिवास रावत को कांग्रेस से बीजेपी में लाने में भी नरेंद्र सिंह तोमर की ही अहम भूमिका थी। इसके अलावा वन विभाग जैसा महत्वपूर्ण मंत्रालय दिलाने में भी उन्होंने एक बार फिर साबित कर दिया कि भिंड मुरैना के वहीं सर्वमान्य नेता हैं।
सिंधिया के करीबी तोमर के बन गए खास
हालांकि, कभी केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के करीबी रहे राम निवास रावत अब विधानसभा अध्यक्ष के खास हैं। यही वजह है कि उनके लिए नरेंद्र तोमर ने अपने समर्थकों के साथ मोर्चा संभाल लिया। इस तरह ले दोनों ही सीटों पर बीजेपी के बड़े नेता की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है। वहीं, कांग्रेस ने भी अपने दिग्गज नेताओं की ड्यूटी लगा दी है। प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने अपने खास समर्थक राजकुमार पटेल को बुधनी से मैदान में उतारकर मामला रोचक बना दिया। अब देखना यह है कि बुधनी और विजयपुर की जनता किसे अपना आशीर्वाद देती है।
ये भी पढ़ें: MP By Election: बुधनी और विजयपुर में मतदान को लेकर आज थमेगा प्रचार, बीजेपी और कांग्रेस में कड़ा मुकाबला
ये भी पढ़ें: Budhni By Election 2024: राजपूतों के स्वाभिमान और भाजपा के अभिमान की लड़ाई है, वोट की चोट पर बदला लेंगे- करणी सेना